100000 में शुरू होने वाले बिजनेस : यदि आप सिर्फ जिंदगी काटनी है तो उसके लिए आप नौकरी कर सकते है। यदि आपको अपने सपने पुरे करने है तो उसके लिए आपको बिज़नेस करना होगा। बिज़नेस आपके पास बिकल्प होता है आप जितना ज़्यदा मेहनत करेंगे तो आप उतना ही अधिक पैसे कमा सकते है। 9 से 5 को जॉब में आप कितना भी मेहनत करो फिर भी उतना पैसा नहीं कमा सकते है। आज का भारतीय युवा नौकरी से ज़्यदा अपना बिज़नेस करना अधिक पसन्द करता है। कुछ लोगो को लगता है की बिना पैसे से बिज़नेस नहीं होता है। यह सही बात है। परन्तु आप बिज़नेस को कम पैसो के साथ भी शुरू कर सकते है। जैसे जैसे बिज़नेस से मुनाफा होने लगे तो मुनाफे का पैसे बिज़नेस में लगा के बिज़नेस को बड़ा बना सके है। परन्तु बिज़नेस के लिए शुरुआत करना सबसे जरुरी है।
क्या आप भी 9 से 5 की जॉब से तंग हो गए है। क्या आप अपने सपने को पूरा करना चाहते है। तो हमारे पास आपके लिए एक बिज़नेस आईडिया है। यह 100000 में शुरू होने वाले बिजनेस है। जिसे करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। और आप खुद एक बोस बन सकते है। आप लोगो को रोजगार दे सकते है। यदि आपके बिज़नेस की प्लानिंग सही होगी तो आप थोड़े ही समय में इन बिज़नेस को करके आप लाखो में पैसे कमा सकते है। बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए लेख को पूरा पढ़े –
100000 में शुरू होने वाले बिजनेस
बिज़नेस के लिए सबसे पहले आपके ब्लूप्रिंट होना जरुरी है। यदि आप एक प्लानिंग के अनुसार बिज़नेस को करते है तो कोई भी आपको बिज़नेस में सफल होने से नहीं रोक सकता है। बिज़नेस के शुरूआती दिनों में आपको फालतू के खर्चे से बचना है। 100000 में शुरू होने वाले बिजनेस , जिसे आप पप्लानिंग से करते है तो आप साल का 10 लाख रूपए आसानी से कमा सकते है। बिज़नेस को करने से पहले मार्किट की जानकारी अच्छे से होनी चाहिए है। जिस बिज़नेस को आप कर रहे है। क्या उस बिज़नेस की मार्किट में डिमांड है। उसके बाद ही बिज़नेस को शुरू करे। में आपके साथ 2 बिज़नेस आईडिया शेयर कर रहा हु जिसे आप एक लाख से शुरू कर सकते है।
जनरल स्टोर का बिज़नेस – General Store Business
यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप छोटे शहर , गांव में भी कर सकते है। यह आसानी से एक लाख रूपए में शुरू हो सकता है। इस बिज़नेस को करने से पहले आप अपनी शॉप की लोकेशन को ध्यान में रखना है। आप लोकेशन ऐसी जगह पर होनी चाहिए है। जहा पर लोग आसानी से आ सकते है। या फिर लोग की आबाजाही लगी रहती है। दैनिक उपयोग में होनी बाला सारा सामान आपकी दुकान में उपलब्ध है। यदि आप इस बिज़नेस में अधिक मुनाफा चाहते है तो आप होम डिलीवरी का सुविधा भी अपने ग्राहकों को दे सकते है। इस बिज़नेस में आप पहले दिन से ही मुनाफा कमाना शुरू कर सकते है।
लेडीज गारमेंट्स बिजनेस – Ladies Garments Business
यह एक ऐसा बिज़नेस है यदि आपको मार्किट की सही समझ है तो आप बिज़नेस में कभी भी गाटा नहीं हो सकता है। क्युकी की लेडीज का फैशन हर महीने बदलता रहता है। आपको फैशन के हिसाब से अपने स्टोर में कपड़े रखने है। यदि कोई लेडिस अगर आपकी ग्राहक एक बार बन गयी तो बह बार बार आपके स्टोर से ही शॉपिंग करेगी। आपको अपने शॉप में ब्रांड के कपड़े रखने है। आप प्रीमियम ग्राहकों को अपनी दुकान पर आकर्षित कर सकते है। बिज़नेस को करने से पहले एक बार मार्किट की रिसर्च जरूर करे। उसके बाद ही बिज़नेस को करने का निर्णय ले। बिज़नेस के लिए लोकेशन महबपुर्ण होती है।