Women Business Idea : महिला शास्तिकरण योजना का भारतीय महिलाओ पर इतना गहरा प्रभाव पड़ा है की आज की क्षेत्र में हर महिला आत्म निर्भर होना चाहती है। भारतीय सरकर द्वारा महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाए चलायी जाती है। ग्रामीण क्षेत्र और शेरिक क्षेत्र की महिलाएं आत्म निर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है। नौकरी हो या बिजनेस की बात हो महिलाये हर क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज करा रही है। आजके समय में बड़े बड़े बिजनेस आइकॉन की मालकिन महिलाएं है।
आज के समय में गृहिणी महिलाएं घर में रह कर आत्म निर्भरता की और अग्रसर है। ऐसे बहुत से कार्य है जो महिलाये घर बैठकर कमा सकती है। इस कार्य से महिलाये इक महीने में 50 -1 लाख तक महिलाये बैठकर कमा सकती है। यदि आप भी उन महिलाओ में से हो जो घर बैठकर पैसा कमाना चाहती हो। तो आप सही जगह पर आये हो। इस लेख में महिलाओ की लिए ऐसे कार्यों की विषय में बताया गया है। जिन्हे महिलाए घर बैठकर कर सकती है। जानकारी को प्राप्त करने के लिए लेख को पूरा पड़े।
Women Business Idea – इन कामो से महिलाये घर बैठे पैसे कमा सकती है।
आज के समय में महिलाएं परिवार को संतुलित रखने की साथ साथ घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में पूरा योगदान दे रही है। आज के समय में महिलाएं बहार जा कर नौकरी करने के वजाय घर से अपना बिज़नस करना जायदा पसंद करती है। जरुरी नहीं की बड़े स्तर पर ही आप बिज़नस शुरू करे। हम आपको ऐसे बिज़नस के विषय में बताएंगे ,जिनमे आप थोड़ा सा पैसा लगा के अधिक मुनाफा कमा सकते है। उन बिज़नस की सूची नीचे दी गयी है।
Home kitchen business
हाउसवाइफ होम किचन से अलग-अलग स्रोतों से पैसे कमा सकती है। यदि आप हाउसवाइफ है और होम किचन चलाने के विषय में विचार कर रहे है तो आपके पास कमाई का पहला साधन होगा की आप अपनी रेस्पी की वीडियो बनाये उन्हें फेसबुक और यूट्यूब पर डाले। जिससे आपको फेसबुक और यूट्यूब से कमाई भी होगी और साथ में आप अपने बिज़नेस का प्रचार भी कर सकते है।
इसके इलाबा आप ऑनलाइन मार्केटप्लेस zomato swiggy पर आप अपने बिज़नेस को लिस्ट करे। जिससे आपको ज़्यदा -से -ज़्यदा आर्डर आ सकते है। होम किचन बिज़नेस ज़्यदा डिपेंड करता है की आपके खाने की गुणबत्ता पर। यदि आपके के खाने से आपके ग्राहक खुश होते है तो जाहिर सी बात है की आपको रिपीट ग्राहक मिलेंगे। सबसे बड़ी बात इस काम को करने के लिए आपको अधिक पूंजी की भी जरूरत नहीं है।
Tusion Class Home class – Women Business Idea
Women Business Idea : आजकल ऐसी कोई भी औरत नहीं है जो पढ़ी लिखी नहीं है। आज के समय में शिक्षा प्राप्ति का अधिकार सामान रूप में है। और आजकल जैसे जैसे समाज आगे बढ़ रहा है। सरकार भी हर ग्रामीण इलाको में पढ़ाई के स्तर बहुत आधुनिक किया जा रहा है। और आपके पास अगर आपके पास पढ़ाने का अच्छा कौशल और आपको बच्चो को पढ़ाना पसंद है। तो आप घर पर बैठे बैठे बच्चो को पड़ा सकती है।
Tusion Class को शुरू करने के लिए आपको कोई बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। बल्कि आप एक रूम से शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको थोड़े से प्रचार की जरूरत होगी। इस बिज़नेस को आप आसानी से कर सकते है। आप स्कुल की शिक्षा के इलाबा आप Personal Development की शिक्षा भी दे सकते है। जैसे डांसिंग और सिंगिंग जैसे अन्य विषय पर।
फ़ूड व्लॉगेर – Food Vlogger
आजकल दुनिया में इंटरनेट का दौर है। और लोग भी Utube और Instagram में वीडियोस बनाने के और देखने के शौकीन है। और आजकल हाउसवाइफ भी घर बैठे किसी भी स्किल में वीडियोस बनाकर पैसे कमा सकती है। ज़्यदातर महिलाये खाना बनाने में माहिर होती है । अगर आप हाउसवाइफ है तो आपके लिए ये कार्य करना और भी आसान है। आप एक अच्छे फ़ूड व्लॉगेर बन सकती है।
फ़ूड व्लॉगेर बनने के लिए आपको आपके स्किल और आपको एक यूट्यूब में चैनल की जरूरत होती है । और अच्छे अच्छे रेसिपी बनाकर वीडियोस को यूट्यूब पर अपलोड कर दे। यदि आपकी रेस्पी लोगो को पसन्द आती है और आपके वीडियो वायरल होते है तो आप Youtube Monetization और Sponsorship से अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमा सकते है।
यह भी पढ़े – जिन्दगी में है परेशान तो करे यह बिज़नेस लाखो में होगी कमाई
ऑनलाइन सेल्स वुमन – Online Sales Woman
ऑनलाइन सेल्स वीमेन का काम भी आजकल बहुत ट्रेंड में है। ऐसी बहुत की मल्टीनेशनल कम्पनिया है। जो की हाउसवाइफ को घर बैठे रोजगार की सुविधा प्रदान करती है। आप ऐसी कंपनियों के साथ जुड़ कर अपनी आमदनी में इज़ाफ़ा कर सकती है।
ऑनलाइन सेल्स वुमन बनने के लिए आपका 10वीं पास या 12वीं पास होना जरुरी होता है। और साथ में आपके पास एक फ़ोन का होना जरुरी है। आपको कंपनियों प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना होता है। उसके बदले कुछ कम्पनिया कमीशन देती है। और कुछ कम्पनिया आपको मासिक बेतन भी देती है।
नोट : इन कंपनियों के साथ जुड़ने से पहले आप एक बार जरूर कन्फर्म कर ले की कंपनी जेनुअन है या नहीं।
आचार बनाने के बिज़नेस – Pickle making business
अचार बनाने का काम भारतीय औरतों का एक ट्रेडिशनल काम है जिसे बह सदियों से करती आ रही है। और अचार सभी घरो की जरूरत होती है। महिलाएं अक्सर अपने घर के लिए अलग अलग चीज़ो का अचार तैयार करती है। यदि इसी अचार स्किल का थोड़ा सा स्केल किया जाये तो अच्छा खासा बिज़नेस तैयार हो सकता है। और भारत में बहुत सी महिलाएं यह बिज़नेस कर रही है। एक आम घर की महिला हमेशा बिज़नेस को करने से पहले पैसे के बारे में सोचती है। सबसे बड़ी बात इस बिज़नेस के लिए कुछ ज़्यदा पैसे की जरूरत नहीं होती है। इसे आप 5000 से कम राशि से भी शुरू कर सकते है।
निष्कर्ष : हमने लेख महिलाओ के अलग अलग बिज़नेस के विषय में जानकारी दी है। परन्तु किसी भी बिज़नेस को करने से पहले आपको यह ध्यान में रखना चाहिए है। की बिज़नेस में हमेशा जोखिम बना रहता है। इसलिए बिज़नेस को करने से पहले उस बिज़नेस की जानकारी को अच्छे से जुटा ले।