Best Business Idea – एक समय था जब की भारत के युवाओ की सोच यह थी की पढ़ाई करने के बाद एक अच्छी जॉब मिल जाये। चाहे बह किसी की गुलामी ही क्यों ना करनी पड़े। परन्तु अब युवाओ की सोच बदल चुकी है। अब भारत का युवा अपना काम करना चाहता है चाहे बिज़नेस में कम पैसे क्यों ना कमा रहा होगा। कम से कम अपने बिज़नेस का खुद तो मालिक होगा। बिज़नेस करने से बह खुद तो आत्मनिर्भर हो रहा है और साथ के अन्य लोगो को भी बिज़नेस दे रहा है। जो की बदलते भारत की तस्वीर है।
बिज़नेस करने के लिए पढ़ाई और पैसे मायने नहीं रखते है। बल्कि आपके पास बिज़नेस करने के लिए एक आईडिया का होना जरुरी होता है। यदि आपके पास बिज़नेस आईडिया है और बिज़नेस को सफल बनाने का ब्लू प्रिंट है तो आपको बिज़नेस में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। क्या आप भी भारत के उन युवाओ में से है जो अपना बिज़नेस करना चाहते है तो आज आपके बहुत ही शानदार बिज़नेस आईडिया ले के आये है। जिस बिज़नेस को आप घर बैठ के कर सकते है। और लाखो में होगी कमाई। बिज़नेस की पूरी जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़े –
Best Business Idea – फ्रीलान्स बिज़नेस आईडिया
क्या आप फ्रीलान्स के विषय में जानते है। भारत में बहुत से लोग फ्रीलान्स के विषय में नहीं जानते है। ध्यान रहे की में इस लेख में ऑनलाइन फ्रीलांसिंग के विषय में बात कर रहा हु। ऑनलाइन फ्रीलांसिंग में ऑनलाइन प्रोजेक्ट मिलते है। जिसमे आपकी ऑनलाइन की कोई भी स्किल हो सकती है जैसे वेबसाइट बनाना , सोशल मीडिया मार्केटिंग , एस सी ओ , आदि।
आपको ऑनलाइन फ्रीलॉनिंग में ऑनलाइन ही प्रोजेक्ट मिलेंगे। जीने आपको अपने ग्राहकों को पूरा करके देना है। जिसके लिए आपको अच्छा खासा पैसा मिलेगा। ऑनलाइन फ्रीलांसिंग बिज़नेस के लिए सबसे जरुरी है की आपके पास डिजिटल की कोई ना कोई स्किल जरूर होनी चाहिए है।
फ्रीलांसिंग बिजनेस को कैसे शुरू करें ?
आप फ्रीलान्सिंग बिज़नेस शुरू करना चाहते है और आपके पास कोई भी डिजिटल स्किल नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है। ऐसी बहुत से वेबसाइट और एप्लीकेशन है। जहा से आप कोई ना कोई डिजिटल स्किल को सिख सकते है। इन ऑनलाइन कोर्स को करने के लिए आपको अधिक भी भुगतान करने की जरूरत नहीं है। बहुत ही कम पैसे में आप कोर्स सिख सकते है।
कोई भी डिजिटल स्किल सिखने के बाद आप अपना फ्रीलान्सिंग बिज़नेस को शुरू कर सकते है। ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म या वेबसाइट , एप्लीकेशन है जहा पर आपको ऑनलाइन प्रोजेक्ट मिल जायेगे। फीवर , उपवर्क़ आदि वेबसाइट से आपको बल्क में आर्डर मिल सकते है। प्रोजेक्ट को खत्म करने के बाद पैसे भी आपको बिना बिलम्भ के आपके अकाउंट में मिल जायेगे।
बिज़नेस में लगत और मुनाफा
यह एक शुद्ध मुनाफ़े बाला बिज़नेस है यदि आपके कोई ऑनलाइन स्किल है तो। यदि नहीं है तो आपको कुछ निबेश करने की जरूरत है। जैसे को आपको सबसे पहले कोई ना कोर्स करना होगा। ऑनलाइन कॉर्स को करने के लिए आपको कम से 10 से 15 हज़ार रूपए तक का निबेश करना होगा। और बाद आपको एक अच्छा कंपनी का लेपटॉप खरीदना होगा कम से कम आपको 30 हज़ार रूपए तक मिल जायेगा। कुल मिला कर इस बिज़नेस के लिए आपको कम से कम 50 हज़ार रूपए निबेश करने होंगे।
यदि इस बिज़नेस में अब मुनाफे की बात करे तो इस बिज़नेस में आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा। यदि आपको को रोज़ के 3 से 4 आर्डर मिल जाते है तो आप आसानी से रोजाना 4 से 5 हज़ार रूपए कमा सकते है। और महीने का 100000 रूपए आसानी से। बस इस बिज़नेस के लिए शर्त है की आपके पास ऑनलाइन स्किल होना जरुरी है।
यह भी पढ़े – 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस जिससे कभी नहीं होगी पैसे की कमी , बिज़नेस में कभी नहीं होगा नुकसान