Business Idea – दोस्तों नमस्कार आज फिर हाज़िर हु आपके समाने एक नए बिज़नेस प्लान को ले के। यदि आप बेरोज़गार घर पर बैठे है तो निराश होने की जरूरत नहीं है। बल्कि आपके लिए अबसर है की आप नए बिज़नेस के बारे में सोचे। जो लोग बिज़नेस कर रहे है बह अपना बिज़नेस करने में मस्त है। बह नए बिज़नेस आईडिया के बारे में बहुत कम सोचते है। यदि आप फ्री है तो आप आपने दिमाग का उपयोग करके नए नए विषय पर बिज़नेस आईडिया के बारे सोच सकते है।
आज में जिस बिज़नेस के बारे में आपको एक लेख में बता रहा हु बह एक आधुनिक बिज़नेस है। इस बिज़नेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है। और आप इस बिज़नेस को करके से आसानी से रोजाना है 4 से 5 हज़ार रूपए तक कमा सकते है। इस बिज़नेस को आप घर से भी कर सकते है और बाजार में अपनी दुकान खोल के भी। और इस बिज़नेस में आपको ज़्यदा पैसे भी निबेश करने की जरूरत नहीं है। जानकारी को प्राप्त करने के लिए लेख पर बने रहे।
Business Idea – वीडियो एडिटिंग बिजनेस (Video Editing Business)
शादी विवाह और या फिर अन्य फंक्शन उनके आज के समय में वीडियोग्राफी होती है। बह लोग एक वीडियो के रूप में यादो को हमेशा अपने पास रखना चाहते है। और आज के समय में गली मोहले में Utuber हो गए है। वीडियो बनाने के लिए आज के समय अच्छे अच्छे कैमरे आ गए है। परन्तु मुश्किल यहाँ पर आ जाती है जब वीडियो को एक प्रोफेशनल लुक देना हो। ऐसे में आप वीडियो एडिटिंग का काम सीख कर इस फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं। कैरियर के साथ आप इस बिजनेस से अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।
यह काम अधिक मुश्किल नहीं है। आप थोड़ी से मेहनत करके वीडियो एडिटिंग का काम अच्छे से सिख सकते है। आप ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग का कोर्स भी कर सकते है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको एक लेपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन के साथ वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी। इन चीज़ो के लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। थोड़े पैसो के साथ यह काम शुरू हो जायेगा।
बिज़नेस को कैसे करे
इस बिज़नेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है। आपको बिज़नेस दोनों तरीके से करके मुनाफा होगा। यदि आप इस बिज़नेस को ऑनलाइन चाहते है तो फाइबर, अपवर्क, फ्रीलांसर , ऑनलाइन वेबसाइट पर काम कर सकते है। इसके इलाबा आप अपने बिज़नेस की ads फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दे के भी आप ग्राहक को प्राप्त कर सकते है। यदि आप इस काम को ऑनलाइन करते है तो आपको दुनिया के किसी भी कोने से ग्राहक मिल सकते है।
यदि आप इस काम को ऑफलाइन करने चाहते है तो आपको एक शॉप को किराये पर खरीदनी होगी। जहा से आप इस काम को ऑफलाइन कर सकते है। में आपको सलाह दुगा की आप इस काम को दोनों तरीके से करे। जहा पर आप अपनी दूकान को स्थापित करते है बहा से आप लोकल एरिया में ऑफलाइन काम कर सकते है। और साथ ऑनलाइन वेबसाइट पर भी काम करे जिससे आपको अधिक मुनाफा होगा।
यह भी पढ़े – जल्दी अमीर बनने बाला बिज़नेस , 30 से 50 हज़ार तक होगी रोजाना कमाई – Best Business Plan
बिज़नेस में लगत और मुनाफा
इस बिज़नेस की इस समय मार्किट में बहुत ज़्यदा डिमांड है। लोग youtuber तो आसानी से बन रहे है पर उनको वीडियो एडिट नहीं करनी आती है। वीडियो बनाने बाला एक अच्छी वीडियो बना सकता है पर यह जरुरी नहीं है की उसे वीडियो भी एडिट करती आती होगी। इस बिज़नेस को यदि आप एक शॉप के साथ शुरू करते है तो आपको 50 हज़ार से 70 हज़ार निबेश करने की जरूरत होगी। जिसमे आपका लेपटॉप , वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर सब जोड़ के। यदि आप सिर्फ घर से करते है तो कुछ कम पैसे निबेश करने होंगे।
यदि हम इस बिज़नेस में मुनाफे की बात करे तो एक छोटी सी वीडियो एडिट करने के भी 800 से 1000 रूपए लिए जाते है। आप इसी बात से अंदाज़ा लगा सकते है की इस बिज़नेस में कितना मुनाफा होने बाला है। 4 से 5 हज़ार रूपए आसानी से कमा सकते है।
नोट : लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्स ऐप्प ग्रुप को ज्वाइन करे।
Join Whats App Group | Join Telegram Group |