Best Business Idea : यदि हम बिज़नेस की बात करे तो सबकी इच्छा होती है की बह उस बिज़नेस से मोटी कमाई करे। और युवा भी आज के समय में नौकरी ना करके अपना छोटा मोटा काम करना चाहता है। और केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की मदद से अपना बिज़नेस शुरू कर रहे है।
क्या आप भी बिज़नेस करने की इच्छा रखते है। यदि आप बिज़नेस करने की इच्छा रखते है। तो हमने इस लेख में आपके लिए Best Business Idea को शेयर किया है। आप उन्ह बिज़नेस आईडिया पर वर्क आउट करके अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। और अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर सकते है।
मोबाइल फ़ूड वैन – Best Business Idea
मोबाइल फ़ूड वैन का बिज़नेस बहुत ही ट्रेंडिंग बिज़नेस में से एक है। आपको इस बिज़नेस करने के लिए कुछ मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ अपने घर पर बने खाने को फ़ूड वैन में रख के भीड़ भाड़ बाले जगह पर जाना है। और अपनी फ़ूड वैन को स्टाल की तरह रखना है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको 25000 से 30000 की जरूरत होगी। आप इस बिज़नेस से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। यदि बिज़नेस ग्रो करने लगे तो आप इस बिज़नेस को बढ़ा।
जूस की दुकान – Juice shop
इस बिज़नेस की डिमांड हमेशा मार्किट में बनी रहती है। छोटी सी इन्वेस्ट करके आप रोज़ाना की मोती कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको सबसे पहले लोकेशन को सर्च करना है। अपनी दूकान के लिए ऐसी जगह का चुनाव करे। जहा पर ज़्यदा भीड़ भाड़ रहती है। आप अलग अलग फलो के जूस का बेच सकते है।
यह भी पढ़े – जिन्दगी में है परेशान तो करे यह बिज़नेस लाखो में होगी कमाई Best Business Idea
प्रॉपटी डीलर बिज़नेस – Property Dealer Business
कम समय में ज़्यदा पैसे कमाने की इच्छा रखने के लिए यह बिज़नेस आईडिया बिलकुल सही है। इस बिज़नेस से थोड़े ही टाइम में करोड़ो पति बन सकते है। इस बिज़नेस को आप बिना पैसो से शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको ऐसे आदमी को ढूढ़ना है। जिसे प्रॉपटी बेचनी है। और ऐसे आदमी को ढूढ़ना है , जिसे प्रॉपटी लेनी है। आपको उन दोनों आदमियों को आप कनेक्स्ट करना है। प्रॉपटी सेल होने पर आपको कमीशन मिलेगी। आप इस काम को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है।
मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस
मोबाइल एक्सेसरीज बिज़नेस बहुत ही अच्छा बिज़नेस है। इस बिज़नेस में आप लगत का 20 गुना अधिक पैसा कमा सकते है। मान लो अपने कोई चीज़ 10 रूपए में खरीदी है बह चीज़ आसानी से 40 से 50 रूपए में बिक जाएगी। और ग्राहक भी आसानी से ख़ुशी ख़ुशी खरीद लेगा। इस बिज़नेस की सबसे बड़ी बात है की आप इस बिज़नेस को मात्र 5000 से शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को पार्ट टाइम और फुल टाइम किया जा सकता है।
यह भी पढ़े – Women Business Idea – महिलाएं घर बैठे इन बिज़नेस से कमा सकती है 50 हज़ार से 100000 रूपए तक
बिस्कुट बनाने का बिज़नेस – Biscuit making business
घर पर मेहमान आये तो उनको चाय के साथ बिस्कुट दिए जाते है। यदि बह बिस्कुट आपके दुबारा बनाये हो तो मज़ा ही आ जाएग। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको कम से कम 50000 की जरूरत होगी। आप इस बिज़नेस को एक कमरे से शुरू कर सकते है। आप बिस्कुट को बना के सीधे ग्राहकों को बेच सकते है या फिर आप छोटे छोटे दुकानदारों से कांटेक्ट करके उनको भी अपने बिस्कुट बेच सकते है।
टी शर्ट प्रिटिंग बिज़नेस – T shirt printing business
टी शर्ट प्रिटिंग बिज़नेस को करने के लिए आपको दूकान की जरूरत नहीं है। बल्कि आप बिज़नेस को घर से भी कर सकते है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको टी शर्ट प्रिटिंग मशीन को लेना होगा। और ग्रहको दुबारा बताये हुए डिज़ाइन को आपको टी शर्ट पर प्रिंट करना होगा। इस बिज़नेस में आपको कम्पनी के आर्डर भी मिल सकते है।