Profitable Business Idea – यदि आप 9 से 5 की नौकरी को करते हैं तो आप सिर्फ जिंदगी में अपने परिवार का गुजारा कर सकते हैं। परंतु कभी भी अपने सपने पूरे नहीं कर सकते हैं। सपने को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत होती है। बिजनेस से अत्याधिक पैसा कमा सकते हैं। जिससे अपनी ख्वाहिशों को पूरा कर सकते हैं। परंतु बिजनेस के लिए आपके पास एक अच्छी प्लानिंग और एक बिजनेस आइडिया मार्केट शोध के साथ होना चाहिए है। फिर बिज़नेस में कितनी भी प्रतिस्पद्रा क्यों ना हो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।
हमारे आसपास ऑफिस में घर में रास्ते में जो भी चीजें आपको उपयोगी लगती है बह एक बिज़नस है। यदि घर में एक कप है बह भी किसी के बिज़नेस करने से आपके घर या ऑफिस तक पहुंचाया गया है। बिज़नेस के लिए नज़र और नज़रिया होना जरुरी है। आज में जिस बिज़नेस की बात कर रहा हु इसकी जरूरत सभी को पड़ती है। इस की मांग हमेशा बाजार में बनी रही है। इसलिए इस बिज़नेस कर के आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। यदि आप बेरोजगार हैं या फिर वर्तमान बिजनेस में मुनाफा नहीं हो रहा है, तो आप इस बिजनेस को चुन सकते हैं।
Profitable Business Idea – पेंट व्यवसाय (Paint Business)
इस दुनिया में हर कोई इंसान चाहता है। कि उसका घर और ऑफिस साफ सुथरा और आकर्षक हो। उसके लिए अपने ऑफिस और घर में दीवारों पर पेंट करता है। घर और ऑफिस को आकर्षित करने के लिए पानी की तरह पैसे को बहाते है। घर पर रंग लगाते समय लोगा छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हैं जिसके कारण पेंट एक बड़ा व्यवसाय बन कर उभरा है। जिसका लाभ उठाते हुए आप इस बिज़नेस में मुनाफा कमा सकते है। इस व्यवसाय को करने के लिए आपको अधिक निबेश करने की जरूरत नहीं है।
ऐसे करे इस बिज़नेस को शुरू –
पेंट बिजनेस को करने के लिए सबसे पहले आपको मार्केट में एक दुकान किराए पर खरीदनी है। और उसके बाद दुकान के बाहर एक बोर्ड लगा लेना है। जिसमें लिखना है हमारे पास ऑफिस घर आदि जगह के लिए पेंट सर्विस दी जाती है। दूसरा काम होगा होगा की आपको ऐसे वर्कर ढूढ़ने है जिनको पेंट करना आता हो। इस तरह से आसानी से आपके बिज़नेस का सेटअप होगा।
यह भी पढ़े – Small Business Idea – 30 हज़ार रूपए लगा के करे रोज़ाना 3 हज़ार की कमाई , आज ही शुरू करे इस बिज़नेस को
अपने बिज़नेस के लिए ग्राहक लाने के लिए आपको अपने बिज़नेस की थोड़ी बहुत मार्केटिंग भी करने होगी है। मार्केटिंग करने के लिए आप किसी से कम्पनी की मार्केटिंग सर्विस को ले सकते है। या फिर फेसबुक और इंस्टग्राम पर खुद भी मार्केटिंग कर सकते है। आप अपने शहर में पोस्टर , होर्डिंग आदि भी लगा सकते है। जिससे आपको पेंट के ज़्यदा से ज़्यदा आर्डर आएंगे और अधिक मुनाफा होगा।
बिज़नेस को करने में लागत और मुनाफा –
इस बिजनेस को करने में लागत आपकी ना के बराबर आने वाली है। यदि आप बिजनेस को करने के लिए ऑफिस मार्केट में नहीं खरीदते हैं। आप इस बिजनेस को घर से भी ऑनलाइन और ऑफलाइन मैनेज कर सकते हैं। यदि आप इस बिजनेस को घर से ही मैनेज करते हैं, तो आपको सिर्फ मार्केटिंग करने के लिए 3 से 5000 इन्वेस्ट करने की जरूरत होती है। यदि आप ऑफिस भी रखते हैं तो इसके साथ भी आप की कुल लागत 10 से ₹15000 तक आनी है।
इस बिजनेस से मुनाफा कमाने का एकमात्र सूत्र है मार्केटिंग। इस बिजनेस की मार्केटिंग में आपका व्यवहार भी बहुत मायने करता है। यदि आपका व्यवहार अच्छा होगा तो आप को अधिक से अधिक पेंट करने के आर्डर मिलेंगे। जिससे आप अधिक से अधिक मुनाफा बना सकते हैं। यदि चार कमरों का घर भी पेंट करना होता है तो उसका 15 से 20 हज़ार लिए जाते है और इस काम को 4 लोग एक दिन करते है। और पेंट करने बाले वर्कर की दिहाड़ी 1000 से 1200 रूपए तक होती है। इसी बात से आप इस बिज़नेस में होने बाले मुनाफे का अनुमान लगा सकते है।
नोट : लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्स ऐप्प ग्रुप को ज्वाइन करे।
Join Whats App Group | Join Telegram Group |