;Best Business Idea : यदि आपके होसलो भी बुलंद है तो आप भी बहुत कुछ कर सकते है आप अपना एक छोटा सा व्यवसाय शुरू कर सकते है अगर आप भी कुछ बड़ा करना चाहते है तो पैसा आपके काम में कभी भी बाधा नहीं बन सकता है तो आइये दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसे बिज़नेस के बारे में जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से पैसे कमा सकता है और बहुतआय से इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है आज हम बात करेंगे बेकरी के बिज़नेस के बारे में जिससे आप अच्छा लाभ कमा सकते है |
दोस्तों आज हम बात करेंगे एक अच्छे बेकरी के बिज़नेस के बारे में आज के समय में हम इससे कमाई के साधन बखूबी बढ़ा सकते है आजकल के टाइम में सभी युवावर्ग के लोग बेकरी की चीज़े पसंद करते है आज हम आपको विस्तारपूर्वक बतायेगे कैसे एक नए बिज़नेस को शुरू करे और उसको कैसे मुकाम तक ले जाये यदि आप और अधिक जानकारी इसके बारे में जानना चाहते है तो निचे पूरा पढ़े |
Best Business Idea – बेकरी बिज़नेस क्या है ?
बेकरी बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप आटे और मैदे इत्यादि से बना हुआ भोजन ओवन की मदद से पका कर उससे एक अच्छा रूप और आकार मिलता है उसके बाद इससे एक अच्छा रूप देकर मार्केट में सेल करते है | आप बेकरी के इस बिज़नेस में मुख्य रूप से ब्रेड पेस्ट्री केक कूकीज पिज़ा बर्गर इत्यादि चीज़े आसानी से बना सकते है |
बेकरी बिज़नेस का बाजार कितना बड़ा है -Best Business Idea
बेकरी के बिज़नेस को लेकर भविष्य में कई अच्छी सम्भावनाये है देश के ग्रामीण लोगो के जीवन स्तर में बहुत बड़ा सुधर हो रहा है जिसका साफ असर उसके खाने पे भी दिख रहा है हमारे देश की आधी आबादी आज भी गांव में निवास कर रही है |
इस बिज़नेस के लिए एक अच्छी खबर ये भी है की अब गांव के लोगो का खान पान भी काफी बदल चूका है गांव में जिन जगह रोटी आदि खाने का प्रचलन था अब उसकी जगह बेकरी के इन उत्पादों ने ले ली है बेकरी के यह उत्पाद बहुत लाभदायक होते है इस बात को समझते हुए दूर दराज के लोगो ने भी अब इनका सेवन करते है |
इसके साथ आज बेकरी का बिज़नेस दूर दूर तक शहरों और गांव में भी फैला हुआ है गांव में बेकरी निकाल कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सकता है और आपने लिए आय के नए साधन उत्पन कर सकते है|
बेकरी उद्योग कैसे शुरू करे – Best Business Idea
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसके लिए एक परिपूर्ण प्लान बनाना आवश्यक है उसके बाद ही अपना बिज़नेस शुरू करना चाहिए किसी की देखा देखी में कोई भी काम शुरू नहीं करना चाहिए एक बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसके परिणामो के बारे अच्छी तरह से जाँच परख करनी चाहिए ताकि आगे चलके आपको काम करने में कोई परेशानी न आये |
बेकरी बिज़नेस दो तरीको से किया जा सकता है या तो कम लागत से शुरू किया जा सकता है या फिर आपके पास पूंजी अधिक है तो आप इससे बड़े स्तर पर भी कर सकते है छोटे स्तर कमाई कम होने की सम्भावना है और इसी प्रकार बड़े स्तर पर इसमें बहुत अधिक मुनाफा है |
अब ये आप पे निर्भर करता है की आपके पास कितनी पूंजी है उसके आधार पर आप आपने व्यवसाय को शुरू कर सकती है ये आप अपनी पूंजी के आधार पे कर सकते है पूंजी कम है तो आप छोटा व्यबसाय शुरू करे यदि आपके पास पूंजी की कमी है तो भारत सरकार और बैंको की तरफ से बिज़नेस के लिए लोन दिया जाता है आप ये लोन लेकर भी आपने व्यवसाय शुरू कर सकते है |
बेकरी बिज़नेस कैसे शुरू करे – How to start bakery business
बेकरी बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट और प्लान
बेकरी बिज़नेस शुरू करने से पहले एक पूरी प्लानिंग और इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए यदि आपके पास पूंजी की कमी नहीं है तो आप बड़े स्तर पे बिज़नेस शुरू क्र सकते है यदि ज्यादा पूंजी नहीं है तो आप छोटे पैमाने पर भी ये बिज़नेस शुरू कर सकते है |
बेकरी बिज़नेस के लिए सही जगह का चुनाव
बेकरी एक ऐसा काम है जिसके लिए जगह का सही होना बहुत जरुरी है अगर आपने एक अच्छी जगह का चुनाव किया तो आप ऊंचाई के क्षेत्र को पर करके सफलता हासिल कर सकते है बेकरी के काम के लिए मर्कट साइड की जगह बहुत अछि रहेगी तो आप ऐसी जगह का ही चुनाव करे |
गुणवत्ता का ख्याल
बेकरी जैसे व्यबसाय में गुणवत्ता का खास ख्याल रखना चाहिए अगर आपको अपनी बेकरी खुद सम्भालनी है +2 के बाद एक कोर्स किया जाता है जिसमे केक और बिस्कुट आदि बनाना सिखाते है, और इस कोर्स के बाद एक डिप्लोमा भी मिलता है |
डिलीवरी की सुविधा
बेकरी में डिलीवरी की सुविधा हिहोना बहुत आवश्यक है आज के इस बिजी समय में लोगो के पास इतना समय नहीं दुकान तक आके सामान ले इसलिए आपको आपने काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से रखना चाहिए |
बेकरी बिज़नेस के लिए लाइसेंस
फ़ूड आइटम्स का काम शुरू करने के लिए आपको FSSAI का लाइसेंस होना बहुत आवश्यक है नहीं तो आप अपनी दुकान सुचारु रूप चला पाएंगे |
बिज़नेस के लिए जरूरी उपकरण एवं मशीनरी -Best Business Idea
- मिक्सचर मशीन
- ड्रॉपिंग मशीन
- बेकरी ओवन
- डीप फ्रीज
- कूलिंग फ्रीज
- वर्किंग टेबल
- गैस स्टोव और सलेंडर
- अन्य उपकरण
बेकरी बिज़नेस से कितनी कमाई हो सकती है -Best Business Idea
बेकरी बिज़नेस में कमाई का कोई अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता है अगर आपके प्रोडक्ट अच्छे होंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आप आपने प्रोडक्ट बेचे तो आपको भरी मुनाफा हो सकता है कई लोगो की कमाई ५०,००० तक भी होती है और किसी की लाखो तक पहुँचती है आपके प्रोडक्ट पे निर्भर करता है |
बेकरी प्रोडक्ट बनाने के लिए ट्रेनिंग कहा से ले – Best Business Idea
बेकरी के प्रोडक्ट बनाते समय आपको मात्रा का ध्यान देना है यदि किसी भी चीज़ की मात्रा काम या ज्यादा हो जाएगी तो उसका स्वाद पुरे तरीके से बिगड़ सकता है इसलिए अगर आप आपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा बेचना चाहते है तो उसकी क्वालिटी पर ध्यान दीजिये |
और आप बेकरी प्रोडक्ट बनाने के लिए ट्रेनिंग यूट्यूब से फ्री में ले सकते है और यूट्यूब में इसकी कई वीडियोस है और कई ऑनलाइन कोर्स भी आप चाहे तो ले सकते है और यदि आप बड़े पैमाने पर ये बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप किसी ऐसे व्यक्ति को काम पे रख सकते है जो इस काम पे निपुण हो इससे आपका बिज़नेस अच्छे से चल सकते है |
यह भी पढ़े :- महिलाएं घर बैठे इन बिज़नेस से कमा सकती है 50 हज़ार से 100000 रूपए तक