Best Business Idea – बिज़नेस को करने के लिए सिर्फ पैसे की ही जरूरत नहीं है , बल्कि दिमाग की भी जरूरत होती है। यदि बिना पैसो से बिज़नेस करना चाहते है तो उसके लिए आपको क्रिएटिव बनाना होगा। यदि आप क्रिएटिव है तो फिर और भी अच्छी बात है। आप अपनी क्रिएटिव दिमाग से लाखो का बिज़नेस बना सकते है। बह भी कम मेहनत करके।
क्या आप भी उन लोगो में से है जो पैसे की तंगी के कारण बिज़नेस नहीं कर पा रहे है। तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अब आप बिना पैसो से भी बिज़नेस बना सकते है। और उस बिज़नेस से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। जो बिज़नेस बिना पैसे से शुरू हो सकते है तो जाहिर सी बात है उस बिज़नेस में आपके दिमाग का उपयोग होना है। पूरी जानकारी को प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़े –
Best Business Idea – कपड़े रीसेल का बिज़नेस
आज के समय में फैशन सुबह से शामको बदल जाता है। जिसके कारण हमारे आस परोस में अच्छे -अच्छे कपड़े भी डस्टबिन में पडे हुए होते है यह फिर अलमारी में रह के और ज़्यदा पुराने हो रहे होते है। उनका कोई भी उपयोग नहीं हो रहा होता है। आपको उन कपड़ो को आगे रीसेल करके अपना बिज़नेस बनाना है आपको लोगो को ढूढ़ना है जो फैशन के हिसाब से कपड़े पहनते है। उनके साथ आपको डील करनी है की आप उनके ऑउटडेटिंग कपड़ो को रीसेल करके। रीसेल करके जो भी पैसा बनेगा उसे 50 – 50 करेंगे।
आप रीसेल के बिज़नेस के साथ रीसाइक्लिंग का बिज़नेस भी बना सकते है। उनके ऑउटडेटिंग हुए फैशन बाले कपड़े को रीसाइक्लिंग करके एक नया ड्रेस बना सकते है। इसके लिए आपको फैशन को ज्ञान होना जरुरी है। आपको मार्किट की खबर होनी चाहिए है की आजकल मार्किट में किस चीज़ का फैशन चला है। उसके अनुसार अपने कपड़ो को डिजाइन करे।
बिजनेस की मार्केटिंग करें
आज के समय में बिज़नेस चाहे छोटा हो या फिर बड़ा बिज़नेस की मार्कटिंग करना बहुत ही जरुरी है। नहीं तो आपका बिज़नेस ना के बराबर है। सबसे पहले अपने बिज़नेस के लिए गूगल माय बिज़नेस का अकाउंट बनाना है। और उसके साथ सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाने है। आप इंस्टाग्राम पर रील भी डाल सकते है। यदि आपके एक रील वॉयरल होती है तो आपको अच्छा खासा बिज़नेस मिल सकता है। इसके इलाबा आप फेसबुक और इंस्टाग्रम पर पेड एड को भी चला सकते है। जिससे आपके बिज़नेस में ग्रोथ बहुत जल्दी आएगी।
इस बिज़नेस के ऑफलाइन मार्कटिंग के लिए आप अपने शहर में होर्डिंग पर एड चलाये। अपने बिज़नेस के पोस्टर बनाये उनको जगह जगह पर लगाए। अपना एक स्टोर बनाये जहा पर लोग ऑफ लाइन भी आपके स्टोर पर आ सकते है। जिससे आपका बिज़नेस अधिक तेज़ी से ग्रो करेंगे। आज के समय में बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना जरुरी। उतना ही जरुरी बिज़नेस की ऑफलाइन मार्कटिंग जरुरी है। कहना का मतलव यह है की आपको अपने बिज़नेस की मार्कटिंग में कोई कसर नहीं छोड़नी है।
बिजनेस में कितना होगा मुनाफा
यह शुद्ध मुनाफे बाला बिज़नेस है। क्युकी आप इस बिज़नेस एक रूपए भी नहीं लगा रहे है। आप किसी और के कपड़े बेच रहे है। आप एक माध्यम का काम कर रहे हैं। इसमें आपका 100% मुनाफा है। यदि आप एक ऑउटफिट में १००० रूपए कमा रहे है तो आप 100 ऑउटफिर पर एक लाख रूपए कमा रहे है। यदि आप एक महीने में 400 ऑउटफिट सेल करते है तो आप आसानी से इस बिज़नेस से एक लाख रूपए कमा लगे। जैसे जैसे आपको इस बिज़नेस से मुनाफा होने लगेगा तो आप इस बिज़नेस को बड़ा भी सकते है। अपने बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनाये वेबसाइट को बनाने के लिए सम्पर्क करे हम आपके लिए बिलकुल कम प्राइस में वेबसाइट बना के देंगे। लेख को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यबाद।
यह भी पढ़े – Online Business Idea – फेसबुक और इंस्टाग्राम पर टाइम पास करना छोड़ से सीखे यह काम, होगी 1 लाख रूपए तक महीने की कमाई