Best Business Idea – ज्यादातर युवा पढ़ाई ख़त्म होने के बाद नौकरी की तलाश करते है। परन्तु आज के समय में नौकरी मिलना बहुत ही मुश्किल काम है। बेरोज़गारी अपने चर्म सीमा पर है। ऐसे में युवा बिज़नेस की और रुक करने के विषय में सोचते है। परन्तु सोच बहा पर आ कर ख़त्म हो जाती है आखिरकार किस चीज़ का बिज़नेस किया जाये। जिससे अधिक मुनाफा हो। ऐसे बहुत से बिज़नेस है। उसके लिए युवाओ को मार्किट की थोड़ी सी रिसर्च की जरूरत होती है। मार्किट का गेफ को देखना है। जिससे फुल फइलल करके युवा अपना बिज़नेस बना सकता है।
में इस लेख में कपड़ो के बिज़नेस के बारे में बताएगा। यह एक सदाबार बिज़नेस है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको 3 से 5 लाख रूपए की जरूरत होती है। क्या आप इस बिज़नेस को करना चाहते है। अयादि आप इस बिज़नेस को करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है। इस लेख में कपड़ो के बिज़नेस के बारे में सम्पर्ण जानकारी दी गयी है की आप कपड़ो के बिज़नेस को कैसे कर सकते है।
Best Business Idea – रेडीमेंट कपड़ो को बिज़नेस
रेडीमेंट कपड़ो का बिज़नेस हर मौसम में चलने बाला बिज़नेस है। यह बिज़नेस हमेशा से बेस्ट बिज़नेस है और हमेशा यह बिज़नेस ट्रेंडिंग में रहता है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको सबसे पहले बाजार में दूकान को किराये पर लेना है। और आपको कोशिश करनी है आपकी भीड़ भाड़ बाले जगह पर हो। जहा पर लोगो का आना जाना अधिक रहता है। उसके बाद आप ऐसे होलसेलर से सम्पर्क करना है। आप शॉप पर महिला , पुरष और बच्चो के सभी प्रकार के कपड़े रख सकते है। या फिर आप मार्किट गेफ को तलाश करने की कोशिश करे की जहा पर आपकी दूकान है बहा पर किसी प्रकार के कपड़े नहीं मिलते है। उनके अपनी दुकान में रखे।
अपनी दुकान का पंजीकरण करें
आज के समय में आप लोग कोई भी बिज़नेस करे उसका पंजीकरण जरूर करना है। इसमें आपका कोई भी नुक्सान नहीं नहीं है। बल्कि आपको ही भविष्य में लाभ मिलता है। यदि आपका बिज़नेस का पंजीकरण हुआ है तो आपको आसानी से बैंको से अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लोन मिलता है। यदि आपका बिज़नेस की टर्नओवर 20 से ऊपर हो जाये तो ऐसे में आपके GST होना भी जरुरी है। नहीं तो आपको टेक्स डिपार्टमेंट बाले तंग कर सकते है। पंजीकरण करने आप किसी चार्टर्ड एकाउंटेंट की मदद ले सकते है। जो की आपके बिज़नेस का पंजीकरण करके देगा।
यह भी पढ़े – Online Business idea : 100000 रूपए महीने कमाना करे सिर्फ 6 महीने में शुरू
रेडीमेंट कपड़ो के बिज़नेस में कितनी होगी कमाई
यदि हम कमाई की बात करे सबसे पहले डिपेंड करेगा की आपकी शॉप की लोकेशन और कपड़ो की क्वालिटी। यदि आपकी दूकान की लोकेशन की बात करे तो यदि आपकी दुकान की लोकेशन प्राइम जगह पर है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। कपड़ो के बिज़नेस में मार्जन बहुत अच्छा मिलता है। यदि आप किसी भी चीज़ को 1000 रूपए में सेल करते है तो उस पर आपका 250 से 300 तक प्रॉफिट होता है। इस हिसाब से आप खुद अनुमान लगता सकते है। यदि आप कपड़ो के बिज़नेस में 3 से 5 लाख इन्वेस्ट करते है तो आप उसमे आप 8 से 10 लाख तक का बिज़नेस कर सकते है।
यह भी पढ़े – Without Money Business Idea – अनलिमिटेड होगी कमाई इन अनोखे बिज़नेस को करने से
हम अपने पाठको को सलाह देते है की किसी भी बिज़नेस को करने से पहले उस बिज़नेस के बारे में अच्छे से मार्किट रिसर्च करे। अपने लिए उस बिज़नेस में अबसर की तालशा करे। और बिज़नेस के लिए एक रोड मैफ को तैयार करे। उसके बाद ही बिज़नेस को करे। आपका बिज़नेस कभी भी फेल नहीं होगा। और आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
यदि आप इस बिज़नेस को नेक्स्ट लेवेल पर ले जाना चाहते है तो आप अपनी दूकान में अन्य कामो को भी शुरू कर सकते है। जैसे टी शर्ट प्रिटिंग का काम। आप अपने ग्राहकों में उनके पसंद बाले डिज़ाइन की शर्ट को प्रिंटेड कर के दे सकते है। और आप मार्केटिंग में अन्य दुकानदारों को भी अपना ग्राहक बना सकते है।