Best Business Idea – लोगो के मुँह रह जायेगे खुले के खुले यह बाला करे बिज़नेस 2 लाख रूपए तक होगी कमाई

Rate this post

Best Business Idea – लोगो को आपने अक्सर बोलते हुए सुना होगा की आजकल बेरोज़गारी बहुत ज़्यदा हो गयी है। इसका मुख्या कारण हो सकता है। पढ़ने ,लिखने के बाद नौकरी की तलाश करना। और कुछ लोग पैसे की तंगी के चलते अपना बिज़नेस नहीं कर पाते है। जिनके पास पैसे है उनके पास बिज़नेस आईडिया। और जिसे बिज़नेस करना है उसके लिए पैसे कभी भी बंधा नहीं होती है। बिज़नेस को करने के लिए आपके अन्दर एक जनून का होना जरुरी है। बैसे तो बिज़नेस करना एक जोखिम भरा हुआ काम होता है। आप अपनी समझदारी से बिज़नेस को सफल बना सकते है।

Best Business Idea

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप भी पढ़ने -लिखने के बाद बेरोज़गार बैठे है तो यह लेख आपके लिए है। में इस लेख में आपके साथ एक बिसनेस आईडिया शेयर करुगा ,जिसको करने के लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है। बल्कि थोड़े से पैसे इन्वेस्ट करके एक लबे समय तक बिना इन्वेस्ट करेंगे पैसे कमा सकते है। और इस बिज़नेस से आपको मुनाफा भी अधिक होने बाला है। जानकारी को प्राप्त करने के लिए लेख पर बने रहे।

Best Business Idea – रेंटल बाइक & स्कूटी बिज़नेस (Rental Bike & Scooty Business )

आज के समय में यह बज़ीनेस ट्रेंडिंग बिज़नेस है। किराये बाइक और स्कूटी की दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यदि आप अपने शहर को छोड़ के काम के सिलसले में किसी अन्य शहर में जाना पड़ेगा तो आप अपनी बाइक और स्कूटी ले के नहीं जायेगे। यदि आपको उस स्थान पर किराये पर बाइक और स्कूटी जाये तो। और दूसरे शहर में जा के लोग बाइक और स्कूटी की जरूरत पड़ती ही पड़ती है। ऐसे में आप इस में बिज़नेस के अबसर देख सकते है। यह बिज़नेस बहुत की आसान है इस बिज़नेस को कोई भी कर सकता है।

इस बिज़नेस को करने के सबसे पहले आपको मार्किट ऑफिस देखना होगा। उसके बाद आपको बिज़नेस के चलाने के लिए बाइक और स्कूटी खरीदनी होगी। आज के समय बहुत से शहरो में पिली नंबर प्लेट लगी होती है। मनाली और गोवा में रेंटल बाइक और स्कूटी की पिले रंग की नंबर प्लेट होती है। आपको इस विषय में पता करना है। यदि आपके शहर में भी पिली नंबर प्लेट का कानून है तो पिली नंबर प्लेट के लिए आप RTO ऑफिस में अप्प्लाई कर सकते है।

इस बिज़नेस को करते समय विशेष ध्यान रखना है की बाइक और स्कूटी इंश्योरेंस जरूर होना चाहिए है यदि आप बाइक क्या स्कूटी को रेंट पर देते हैं कोई दुर्घटना होती है तो इस स्थिति में आप बिल्कुल सुरक्षित होंगे। और आपको और आपको अपने बिजनेस का पंजीकरण करके भी रखना है। भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। बिज़नेस को बढाने के लिए आपको बैंक से आसानी से मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़े – Best Business Idea – आप यकीन नहीं करेंगे इस बिज़नेस से लाखो रूपए आसानी से कमा सकते है ,नौकरी छोड़ो इस बिज़नेस को करो

बिज़नेस को करने में लगत और मुनाफा

दोस्तों हम इस वेबसाइट में फायदे बाले बिज़नेस के विषय में ही जानकारी देते है। यह बिज़नेस भी अधिक मुनाफा बाला बिज़नेस है। जिस बिज़नेस में जितना अधिक मुनाफा होता है उसमे निबेश भी अधिक होता है। हम आपको बतायेगे की आप निबेश कैसे कम कर सकते है। मान लो आप बिज़नेस को शुरू करने के लिए 5 बाइक और स्कूटी खरीदते है। आज के समय नार्मल कीमत एक लाख रूपए है।

5 बाइक और स्कूटी की कुल कीमत हो गयी है। आपको बैंक से फाइनेंस करनी है। आपको एक के लिए कम से कम 30 देना होगा। तो पांच के लिए आपको एक लाख पंचास हज़ार रूपए देने होंगे। बाकि पैसे आप किश्तों में कमा के दे सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके दो लाख पंचास हज़ार रूपए चाहिए है। ऑफिस खोलने और पंजीकरण करने में भी आपका खर्चा होने बाला है।

यदि हम बिज़नेस में कमाई की बात करते है तो आपको अच्छा खासा मुनाफा होने बाला है। आज के समय में बाइक स्कूटी पर प्रतिदिन का किराया कम से कम 800 रूपए लिया जाता है। तो आप आसानी से दिन का 4000 का कमा रहे है। इस हिसाब से महीने का एक लाख बीस हज़ार रूपए हुआ। 5 बाइक और स्कूटी की मासिक किश्ते 30000 रख लो और ऑफिस का 10000 किराया है और 5OOO अन्य खर्चे। फिर भी आप आसानी से 60 से 70 हज़ार कमा रहे है। नौकरी करने से बढ़िया है यह बिज़नेस करना ,जिसमे खुद आप एक बॉस होंगे।

नोट : लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्स ऐप्प ग्रुप को ज्वाइन करे।

Join Whats App Group Join Telegram Group
Please Share on Social Media