Best Business Idea – 365 दिन चलने बाला बिज़नेस ,पैसे की नहीं होगी कभी भी कमी

Rate this post

Best Business Idea – यदि ऐसे बिज़नेस को करते हो जो 12 महीने और 365 दिन चलता है तो ऐसे बिज़नेस में आपको कभी भी पैसो की कमी नहीं होने बाली है। भले ही इन बिज़नेस में आपको पैसा थोड़ा आता होगा। परन्तु पैसे 12 महीने और 365 दिन आते रहते है। और एक बिज़नेस बिज़नेस की पहचान होती है की बह ऐसे बिज़नेस देखता है जो 12 महीने चलता हो। ऐसे बिज़नेस में निबेश करने से पैसे कभी भी डूबते नहीं है। ऐसे बहुत से बिज़नेस है जिनको आप कम पैसो में शुरू कर सकते है और 12 महीने चलते है।

Best Business Idea

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

यदि आप बिज़नेस और नौकरी का बिल्कप देख रहे है तो में आपके साथ इस लेख में एक ऐसे बिज़नेस आईडिया को शेयर कर रहा हु जो 12 महीने चलता है। इस बिज़नेस को आप कम स्किल के साथ और गांव , छोटे कस्बे , और शहर से शुरू कर सकते है। और आपको इस बिज़नेस से अच्छा खासा मुनाफा होने बाला है। बिज़नेस की पूरी जानकारी के लिए लेख पर बने रहे।

Best Business Idea – मिनरल वाटर प्लांट

Mineral Water Plant : करोना काल के बाद लोग अपनी हेल्थ को लेकर ज्यादा जागरूक हो गए है। अपने खान -पान का विशेष ध्यान रख रहे है। और मिनरल वाटर का उपयोग अधिक कर रहे है। जिससे मिनरल वाटर प्लांट के बिज़नेस में अधिक अबसर उत्तपन हो रहे है। मिनरल वाटर प्लाट में बिशुद्ध पानी को शुद्ध किया जाता है। मिनरल वाटर की अधिक मांग होने के कारण यह बिज़नेस 12 महीने और 365 दिन चलने बाला बिज़नेस की श्रेणी में आता है। इस बिज़नेस में कुछ विशेष बातो ध्यान में रख के अच्छा -खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। हम आपको बताये की आप इस बिज़नेस में कैसे मुनाफा कमा सकते है।

इस करे बिज़नेस को शुरू –

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको बाजार का शोध करना बहुत जरुरी है। सबसे पहले आपको बिज़नेस का मार्किट साइज का ज्ञान होना चाहिए है। मिनरल वाटर की मांग छोटे गांव ,शहर ,के मुकाबले मेट्रो सिटी में अधिक होती है। आपको अपना मिनरल मिनरल वाटर प्लाट को गांव में स्थापित करना है। गांव में प्लाट को स्थापित करने से आपको कम निबेश की जरूरत होगी। और मिनरल वाटर को आपको शहरो में बेचना है। आप मिनरल वाटर की बोतल की अलग अलग साइज में पैकिंग कर सकते है।

  • भारत में बोतल बंद पानी का मार्किट साइज 403 अरब रूपए है।
  • इस बिज़नेस की मार्किट ग्रोथ दर 20.75% है।
  • इस समय मार्किट बोलत बंद में प्रमुख ब्रांड बिसलेरी ,किनले ,आदि है।

बिज़नेस की मार्केटिंग करे –

बिज़नेस की सफलता उसकी मार्केटिंग रणनीति पर निर्भर करती है। ऐसे बहुत से ब्रांड है जो सिर्फ उनके विज्ञापन के कारण रातो -रात प्रसिद्ध हो गए है। आपको अपने बिज़नेस की मार्कटिंग पर विशेष ध्यान देना है। मार्केटिंग के लिए आप अपने ऑफिस में भी एक टीम को रख सकते है। या फिर अपनी कंपनी की मार्कटिंग का काम किसी मार्केटिंग एजेंसी को भी दे सकते है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर आपकी कंपनी की मोजुदी होनी चाहिए है। और आपकी मर्केटिंग बाजार में अग्रेसिव तरीके से होनी चाहिए है।

यह भी पढ़े – Online Business Idea 2023 – बाप के पैसो से उछलना बन्द करो , करे इस बिज़नेस को समाज में बढ़ेगी इज़्ज़त

बिज़नेस को करने में लगत और मुनाफा

यह एक अधिक निबेश बाला बिज़नेस है। इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए आपको कम से कम 10 से 15 लाख रूपए की जरूरत होगी। जिसे आप अपने मिनरल वाटर प्लेट को लगा सकते है। उसके बाद आपको अपने बिज़नेस मार्केटिंग , और ट्रांसपोर्ट पर भी निबेश करने की जरूरत होगी।

यह एक मुनाफे बाला बिज़नेस है। इस बात से तो आप भी भली भांति परिचित है। यदि एक पानी की बोतल पर आप 10 रूपए का मार्जन रखते है। और पुरे दिन में आप 5000 पानी की बोलते बेचते है तो आप दिन 50,000 हज़ार रूपए कमा सकते है। इस बिज़नेस को एक रणनीति के तहत करने की जरूरत है।

नोट : लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्स ऐप्प ग्रुप को ज्वाइन करे –

Join Whats App Group Join Telegram Group
Please Share on Social Media