Best Business in Small City – कम निबेश करके कमाए 70 से 80 हज़ार रूपए महीना ,अभी करे बिज़नेस शुरू

Rate this post

Best Business in Small City – भारत एक विकासशील देश है। अभी इसमें रोजगार के नए नए साधन उत्पन्न हो रहे हैं। उसका मुख्य कारण है, कि देश बड़े-बड़े कारखाने उद्योग स्थापित हो रहे हैं। जिससे आने वाले समय में भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। और भारत वैश्विक स्तर पर और अधिक मजबूत होकर उभरेगा। जब इसमें सभी लोग अपना योगदान देंगे।

Best Business in Small City

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

योगदान देने के लिए जरुरी नहीं है की आप बड़े बिज़नेस करे। यदि छोटे छोटे बिज़नेस भी करते है 2 से 4 लोगो को रोज़गार दे रहे है तो आप देश की प्रगति में अपना योगदान दे रहे है। आज में आपको इस लेख में ऐसे बिज़नेस के बारे में बता रहा हु जिसमे आपके ग्राहक महिलाये होने बाली है। जिस बस्तु को आप बेच्नेगे उसकी बाजार में हमेशा मांग भी रहती है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको अधिक धन भी निबेश करने की जरूरत नहीं है।

Best Business in Small City – महिला सौंदर्य प्रसाधन व्यवसाय 

Women Cosmetic Business – महिलाओं को सजने सबरने में बहुत रूचि होती है। चाहे छोटे मोठे फक्शन ही क्यों ना। और महिलाओ का सजना सबरना तब तक अधूरा होता है जब तक भी सौंदर्य प्रसाधन(cosmetics) का उपयोग नहीं करती है। सौंदर्य प्रसाधन मुख्या रूप से बह प्रोडक्ट आते है जिनका उपयोग महिला और पुरुष अपना चेहरा चमकाने के लिए करते है। जैसे क्रीम , फसेबॉश , फेस पाउडर , आँखों के लिए काजल आदि। और इनकी मांग कभी भी बाजार में कम नहीं होती है। और सौंदर्य प्रसाधन के प्रोडक्ट में मार्जन भी बहुत अच्छा होता है। यदि आप बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे है तो यह एक सही बिकल्प हो सकता है।

ऐसे करें बिजनेस को शुरू

बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको बाजार में एक दुकान किराए पर लेनी होगी उसके बाद सौंदर्य प्रसाधन थोक विक्रेता से आपको संपर्क करना होगा। ताकि वह आपको सौंदर्य प्रसाधन का सामान दे। जब भी आप थोक विक्रेता के साथ संपर्क बनाए तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उसके पास अच्छे ब्रांड के प्रोडक्ट होने चाहिए है। क्युकी इस बिज़नेस में प्रोडक्ट ब्रांड बहुत मायने करता है।

जिस स्थान में आप इस बिज़नेस को कर रहे है। बाह के बारे में अच्छे से जानकारी को प्राप्त करे। यदि उसी स्थान पर कोई दूसरी दुकान है तो आप उससे किस तरह से प्रतिस्पर्दा करेंगे। शुरू में आपको मार्किट बनाने के लिए कम मार्जन में अपना प्रोडक्ट बेचना होगा।

यह भी पढ़े – Best Small Online Business – इस काम को करके 2000 से 3000 हज़ार रूपए कमाने रोजाना , बो भी बिना पैसा लगा के

इस बिज़नेस की आप लोकल लेवल पर मार्केटिंग कर सकते है। मार्केटिंग करने के लिए आप अपने शहर में पोस्टर , होर्डिंग आदि लगाए। ग्राहकों को अच्छे बेग दे जिसमे आपकी शॉप एड्रेस और कांटेक्ट नंबर है। इससे आपको अपनी मार्केटिंग करने में अधिक फायदा होगा।

बिजनेस को करने में लागत और मुनाफा

महिला सौंदर्य प्रसाधन बहुत अधिक महगे होते है। और दुकान दार के लिए मार्जन भी सही होता है। परन्तु जब आपको इस बिज़नेस को शुरू करना है तो आपको अधिक निबेश करने की जरूरत होती है। ऐसे में हम आपको सलाह देते है की आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर से शुरू करे ताकि बितीय भार शुरू में अधिक ना पड़े। छोटे स्तर पर बिज़नेस करने के लिए आपको कम से कम एक लाख पंचास हज़ार रूपए निबेश करने की जरूरत है।

यदि हम इस बिज़नेस में मुनाफे की बात करे तो आपको तगड़ा लाभ होने बाला है। क्युकी सौंदर्य प्रसाधन प्रोडक्ट में मार्जन अधिक होता है। परन्तु शुरू में आपको अधिक मार्जन नहीं रखना है। पहले मार्किट को बनाना है। पैसे उसके खुद बा खुद आपके पास आ जायेगे। यदि आप इस बिजनेस में शुरू से ही अधिक पैसे कमाने के चक्कर में अधिक मार्जिन को रखेंगे। तो इस तरह आप मार्केट को नहीं बना पाएंगे और आपको बिजनेस जमाने में बहुत समय लगेगा।

नोट : लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्स ऐप्प ग्रुप को ज्वाइन करे। 

Join Whats App Group Join Telegram Group
Please Share on Social Media