Best Online Business Idea : शर्म को छोड़ दो , इतना पैसा कमा सकते है की आपकी आने पुश्तों को कमाने की जरूरत नहीं होगी

Rate this post

Best Online Business Idea : युवा एक के समय में बेरोज़गारी का रोना रोते रहते है। परन्तु ऐसा कुछ नहीं है इस दुनिया में अबसर की कमी नहीं है। जरूरत सिर्फ अपने अंदर झांक के देखने की होती है। बिज़नेस कभी भी और कही से भी शुरू हो सकता है। इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है जो बिज़नेस को कॉपी करके अपना थोड़ा सा दिमाग के उपयोग करके आप भी अपना बिज़नेस बना सकते है। बिज़नेस चाहे छोटा हो यह फिर बड़ा बिज़नेस तो बिज़नेस होता है।

Best Online Business Idea

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज का युग ऑनलाइन का युग है। ऐसे में आपको ऑनलाइन में अपने बिज़नेस को ढूढ़ना है। ऑनलाइन बिज़नेस में सबसे अच्छा बिज़नेस है यूट्यूब का। अब शयद यह बोलेगे की यूट्यूब का कोई बिज़नेस होता है। जी है बिज़नेस होता है। में आपको इस लेख में बताउगा की आप कैसे Utube पर बिज़नेस खड़ा कर सकते है। और एक पैसिव इनकम हर महीने बना सकते है।

Best Online Business Idea

आज के समय में यूट्यूब पैसा कमाने का सबसे अच्छा साधन है। उसके लिए सबसे यूट्यूब पर आपको अपना एक चैनल बनाना होगा। चॅनेल चैनल यूट्यूब पर फ्री में बन जाता है। आप Email id से यूट्यूब पर चैनल बना सकते है। चैनल बनाने के बाद आपको यूट्यूब पर कंटेंट डालना होता है। कंटेंट मतलव है की चैनल पर वीडियो डालनी है। आपको जिस भी फिल्ड में रूचि है। आप उससे सम्बधित वीडियो बना सकते है। या फिर आपको जिस चीज़ का अच्छा ज्ञान है आप उससे संबधित वीडियो बना के अपने ज्ञान को लोग के साथ शेयर कर सकते है।

यदि आप अपना फेस के वीडियो नहीं बना सकते है। तो आप अपना फेस बिना दिखाए भी वीडियो को बना सकते है। यूट्यूब पर ऐसे बहुत से चैनल जो अपना फेस बिना दिखाए वीडियो बनाते है और लाखो में पैसा कमाते है। आज के समय में तकनीकी बहुत ऊँचे स्तर की हो गयी है। आप AI की मदद से भी वीडियो बना सकते है। ऐसे बहुत से चैनल है यूट्यूब पर जो AI की मदद से वीडियो बनाते है और अच्छा खासा ग्रो कर रहे है। आप इनसब बिकल्पो को अपनी सुविधा अनुसार चुन के विडिओ को बना सकते है। और विडिओ को बना के अपने चैनल पर उपलोड करना है।

यह भी पढ़े – Best Part Time Business Idea – समय को बर्बाद करना छोड़ो कमाओ 8 से 10 लाख घर बैठे

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

आपको यह बार पहले ही तय करके रखनी है की आपको हप्ते में कितनी विडिओ उपलोड करनी है। और बह रोटीन आपको निरंतर रखनी है। जब यूट्यूब पर आपके 4000 हज़ार घंटे का वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर हो जाएग तो आप उसके बाद अपने चनेल को मोनेटाइज के लिए अप्लाई कर सकते है। उसके बाद यूट्यूब आपके चॅनेल को रिव्यु करेगा है। यदि आपके यूट्यूब की पॉलसी का फॉलो किया होगा तो उसके बाद आपका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा। आपके वीडियो पर गूगल एडसेन्स की ADS चलने लग जाएगी। ADS का कुछ पैसा गूगल एडसेन्स रखेगा और कुछ पैसा आपको मिलेगा। यदि आपके चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या अधिक हो जाती है। और आपके वीडियो में अच्छे खासे व्यू भी आने लगते हैं। तो आपको ऐसी स्थिति में बहुत जी स्पॉन्सरशिप भी मिल सकती है स्पॉन्सरशिप में अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं।

यूट्यूब से कितना पैसा आएगा

यूट्यूब से कितना पैसा आएगा यह चीज़ फिक्स नहीं होती है। यह निर्भर करता है की आपका यूट्यूब चैनल किस किस से सम्बंधित है। यदि आपका चैनल फाइनेंस और एजुकेशन से सम्बंधित है तो आपको कम व्यू में भी अच्छे खासे पैसे मिलते है। यह भी निर्भर होता है आपके वीडियो किस देश में ज़्यदा देखि जा रही है। भारत में 1000 व्यू पे 2 से 3 डॉलर और अमरीका में 1000 व्यू पर 8 से 10 डॉलर तक मिल जाते है। स्पॉन्सरशिप का पैसा आपके फोल्लोवेर पर डिपेंड करता है। जितना अधिक होंगे आप उतने ही अधिक पैसे ले सकते है।

नोट : लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्स ऐप्प ग्रुप को ज्वाइन करे।

Join Whats App Group Join Telegram Group

 

Please Share on Social Media