Best Women Busines Idea – महिलाएं घर बैठे कर सकती है महीने में लाखो की कमाई

Rate this post

Best Women Busines Idea – भारत के छोटे शहरो या फिर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाये ज्यादातर हाउसवाइफ होती है। उनके लिए घर से बहार जा के काम करना थोड़ा मुश्किल होता है। यदि आपकी इच्छा शक्ति है की आपको बिज़नेस करना है। दुनिया की कोई भी मुश्किल चीज़ नहीं है महिला के अड़चन पैदा करे। महिला के लिए ऐसे बहुत से बिज़नेस है जिनको महिला एक हाउस वाइफ होने के साथ कर सकती है।

best-women-busines-idea

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाउसवाइफ के लिए बहुत सारे काम है जिनको कम पैसो में घर शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। महिलाये भी अपने पारिवारिक जीवन में बिज़नेस कर भी सकती है। आत्म निर्भर बन सकती है और आर्थिक रूप से मजबूत हो के अपने परिबार को सपोर्ट कर सकते है। महिलाएं घर से कपड़ो बेचने का बिज़नेस करके भी पैसा कमा सकती है। में आपको बताओ की महिलाएं कपड़ो बिज़नेस कैसे कर सकती है। जानकारी को प्राप्त करने के लिए लेख को पढ़े।

Best Women Busines Idea – कपड़ो का बिज़नेस 

कपड़ो का बिज़नेस सदाबहार बिज़नेस है। यदि महिलाओ की बात करे तो महिलाओ का फैशन हर सीजन के हिसाब से बदलता है। महिलाओ को हर फेस्टिवल सीजन में नई ऑउटफिट चाहिए होते है। इसलिए आप इस बिज़नेस को करके अच्छा खासा कमा सकते है। सबसे बड़ी बात आपको इस बिज़नेस करने के कोई बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है और ना ही आपको दूकान की जरूरत है।

यदि हम इस बिजनेस में लागत की बात करें तो वह आपके ऊपर निर्भर करता है , कि आप कितनी लागत के साथ इस बिजनेस को करना चाहते हैं। यदि आप ज्यादा इन्वेस्ट करते तो आप ज्यादा कपड़ों को खरीद कर स्टोर कर सकते हैं। यदि आप कम इन्वेस्ट करके कम कपड़े स्टोर करना चाहते हैं, उससे भी कर सकते है।

यह भी पढ़ें – Small Business Idea – किसी की गुलामी करने से अच्छा है यह बिज़नेस लाखो में होगी कमाई

कपड़ों को कैसे बेचे

कपड़ों को बेचने के अलग अलग तरीके हो सकते हैं। सबसे आसान तरीका यह है, कि आप कपड़ों को अपने आस-पड़ोस रिलेटिव इत्यादि को सेल करने की कोशिश करें। यदि आप उनको कपड़े सेल करते हैं उनके कपड़े अच्छे हुए तो ऑटोमेटिक आपका रेफरेंस बन जाएगा। यह कपड़ों को बेचने का पहला और आसान तरीका है.

दूसरा तरीका आप कपड़ों को बेचने का सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर आप अपने कपड़ों के फोटोस और वीडियोस बनाकर पोस्ट करें ,यदि आपका बजट सही है तो आप सोशल मीडिया पेड ads द्वारा भी अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं। Facebook ads और Instagram Ads के साथ आप अपने बिज़नेस को पैन इंडिया ले जा सकते है।

कपड़ों के बिजनेस में कितना मुनाफा होगा

कपड़ो का बिजनेस हमेशा से एक फायदे वाला बिजनेस है। इसको करने का तरीका और जिससे आप होलसेल में कपड़े खरीद रहे हैं, उसके रेट पर डिपेंड करता है. कि आपको कितना प्रॉफिट होगा। यदि हम फिर भी मोटा माटी प्रॉफिट की बात करते हैं तो यदि आप हजारों रुपए का कोई सामान बेचते हैं तो उस पर आपका 300 से 350 रूपए तक का मार्जन रहता है। कुल मिला देखे तो यह बिज़नेस का एक सही मार्जन होता है।

यह भी पढ़ें – Best Business Idea : मात्र 10 हज़ार लगा के कमाए हर महींने 50 हज़ार रूपए

हम आपने पाठको को हर लेख में यह बताते है की इस दुनिया में कोई भी बिज़नेस नुक्सान बाला नहीं होता है। यदि बिज़नेस में नुक्सान होता है तो सिर्फ अपनी बझा से। इसलिए किसी भी बिज़नेस को करने से पहले उसके विषय में पूरी तरह से जांच करनी चाहिए है। बिज़नेस को करने का एक रोड मैप होना चाहिए है। कपड़ो के बिज़नेस में आपको ध्यान रखना है की कौन से कपड़े आजकल ट्रेंड में है। आपको उन कपड़ो को अपनी बेस्ट कलेक्ट में रखना है। तो आपके कपड़े का बिज़नेस कभी भी नुक्सान में नहीं जायेगा। आप इस बिज़नेस में शुरू से ही प्रॉफिट कामना शुरू कर सकते है।

Please Share on Social Media