Business Idea – 20 हज़ार रूपए लगा कर कमाए ,महीने के 80 से 90 हज़ार रूपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Rate this post

Business Idea – आज के समय में बिज़नेस करने के लिए पैसे की जरूरत नहीं बल्कि एक बिज़नेस प्लान की जरूरत होती है। यदि आपके पास बिज़नेस का एक परफेक्ट प्लान है तो आपकी मदद करने के लिए कोई तैयार हो जायेगा। आज के समय में बिज़नेस करना एक बेहतर बिकल्प माना जाता है नौकरी करने से है। नौकरी में आप चाहे कितनी भी मेहनत क्यों ना करे ,पर आप कभी आमिर नहीं बन सकते है। यदि आपके सपने बड़े है तो उन्हें पूरा करने के लिए आपको बिज़नेस करना होगा।

Business Idea

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिज़नेस कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता है। हर बिज़नेस की शुरुआत पहले छोटे कदम से ही होती है। भारत जैसे देश में आज युवा चाय के बिज़नेस से भी करोड़ो पैसे और नाम कमा रहे है। जरूरत सिर्फ एक सही बिज़नेस प्लान की होती है। यदि आप भी बिज़नेस में रूचि रखते है। तो आपको इस लेख में हम आपको स्टेशनरी के बिज़नेस के बारे में जानकारी दे रहे है जिसे करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Stationery business idea – स्टेशनरी बिजनेस आइडिया

स्टेशनरी बिजनेस में आपको पेन, पेंसिल ,रबड़ ,नोटबुक , नोटपैड ,स्केल ,पेंसिल बॉक्स , पेपर क्लिप , पेपर चार्ट , फाइल , कैलेंडर ,आदि ,जो चीज़ो स्कुल। कॉलेज , और यूनिवर्सिटी या फिर ऑफिस के काम के लिए उपयोग होती है आपको उन्ह चीज़ो को सेल करना होता है। यह बिज़नेस हमेशा चलने बाला बिज़नेस है। सबसे अच्छी बात इस बिज़नेस की यह है की यह बिज़नेस कभी खत्म नहीं होने बाला बिज़नेस है। आप साथ में गिफ्ट कार्ड , स्पोर्ट्स के सामान ,तथा जिम आदि के छोटे मोठे सामान भी बेच के मुनाफा कमा सकते है।

यह भी पढ़े – Best Small Business Idea – 5000 लगा कर ,कमाए महीने के 50 से 60000 रूपए तक

उचित स्थान का चुनाव

किसी भी बिजनेस को करने के लिए उसका स्थान अत्याधिक मायने रखता है। खासकर इस बिजनेस में आपकी दुकान का स्थान बहुत मायने रखेगा। आपको अपनी दुकान की लोकेशन ऐसे स्थान पर रखनी है जहाँ से स्टूडेंट का आने जाने का रास्ता हो। या फिर दूकान की ही आपने किसी स्कुल , कॉलेज के पास खोलना है। यदि आपकी दूकान शैक्षणिक संस्थान के पास होगी तो बिक्री अधिक होने के चांस अधिक होंगे। जितना अधिक बिक्री होगी उतना अधिक मुनफा होगा।

कितनी लागत की आवश्यकता होगी

किसी भी बिज़नेस को करने से पहले यह प्रशन दिमाग में जरूर उठता है की बिज़नेस करने में लगता कितनी आएगी। यदि आप इस बिज़नेस को करने के विषय में सोच रहे है तो आपके ऊपर निर्भर है की आप कितना पैसा लगाना चाहते है। आप इस बिज़नेस को एक लाख रूपए से भी शुरू कर सकते है। पर में आपको सलाह दुगा की आप इस बिज़नेस को 15 से 20 हज़ार में शुरू करे। जैसे जैसे आपको बिज़नेस में मुनाफा होने लगे तो आप अपने बिज़नेस को बढ़ा भी सकते है। में आपको फिर से ज़ोर दे के बता रहा हु की आप अपनी दुकान की लोकेशन शैक्षणिक संस्थान के पास रखे। बिज़नेस जल्दी ग्रो करेगा।

यह भी पढ़े – Best Part Time Business Idea – समय को बर्बाद करना छोड़ो कमाओ 8 से 10 लाख घर बैठे

बिज़नेस में कितना होगा मुनाफा

इस बिज़नेस में आप लाखो रूपए कमा सकते है। स्टेशनेरी के ब्रांड प्रोडक्ट पर अच्छी बचत होती है। यदि आप शुरू में दुकान खोलने के लिए 20 हजार रूपए इन्वेस्ट करते है तो आप उससे 30 से 35 हज़ार रूपए कमा सकते है। जैसे जैसे आपका बिज़नेस धीरे धीरे जमने लगेगा तो आपका मनाफ़ा भी अधिक होने लगेगा। इस बिज़नेस को स्टेबल होने में 3 से 4 महीने का समय लग सकता है। आप स्टूडेंट से सलाह भी ले सकते है की स्टेशनेरी में क्या चीज़ ट्रेंडिंग है। उन चीज़ो को आप अधिक मात्रा में अपनी दुकान में रखे।

यह गलती ना करे नहीं तो बिज़नेस फेल

यदि आप सही स्थान का चयन नहीं करते है तो आपका स्टैशनेरी का बिज़नेस कभी भी नहीं चल सकता है। इसलिए ऐसे स्थान का चयन करे जहा पर आस पास शैक्षणिक संस्थान हो। इससे आपका बिज़नेस जल्दी और तेज़ी से ग्रो करेगा।

नोट : लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्स ऐप्प ग्रुप को ज्वाइन करे।

 Join Whats App Group ! Join Telegram Group

Please Share on Social Media
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now