Business Idea – जमाना कहता है नल्ला तो करे इस बिज़नेस को , 2 लाख रूपए महीना कमा के मचा दे हल्ला

Rate this post

Business Idea – यदि आप जिंदगी में कुछ नहीं पाए तो जमाना आपको नल्ला बोलना शुरू कर देगा। इसलिए समय रहते ऐसा बिज़नेस करो की आपके नाम का हल्ला हो। बैसे तो कोई भी नल्ला नहीं रहना चाहता है कभी किसी के पास बिज़नेस प्लान नहीं होता है या फिर कभी पैसो को तंगी। जमाना सिर्फ आपकी कामयाबी देखता है , आपकी मुश्किलों को नहीं , इसलिए अपनी मुश्किलों से खुद लड़ना सीखो। यदि बिज़नेस करने में पैसो की तंगी है तो उसके लिए भी आपको खुद संघर्ष करना होगा। यदि आपके पास अच्छा बिज़नेस प्लान है तो आप आसानी से बिज़नेस लोन मिल जाता है। यदि आपके बिज़नेस प्लान में दम है तो आपको प्राइवेट लोन भी मिल सकता है।

Business Idea

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज इस लेख में आपको जिस बिज़नेस के बारे में जानकारी दे रहा हु। यह बहुत ही दमदार बिज़नेस है। यदि आप इस बिज़नेस को प्रॉपर मार्किट शोध के साथ तो आपको इस बिज़नेस से 101% लाभ होने की सम्भवना है। और यह बिज़नेस 12 महीने चलने बाला बिज़नेस है। बिज़नेस में आपके महिला , पुरुष , बच्चे , सभी उम्र के आपके ग्राहक होने बाले है। बिज़नेस की जानकारी के लिए लेख पर बने रहे है।

Business Idea – जूतों की शॉप का बिजनेस (Shoe Shop Business)

आज के समय में फैशन बहुत ही जल्द बदल जाता है। जूतों में भी अलग फैशन के जूते आते है। आपको मार्किट शोध करना है की मार्किट में आजकल किन जूतों को फैशन चला है। उन जूतों की लिस्ट की लिस्ट तैयार करनी है। और उसी पर अपना बिज़नेस करना है। बैसे तो जूतों के स्टोर को खोलने के बड़ी राशि निबेश करने की जरूरत होती है। परन्तु आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर कम राशि के साथ शुरू कर सकते है।

आपको अपने जूतों की दुकान में लेटेस्ट ट्रेंडिंग फैशन के जूतों को ही रखना है। जिससे आपकी जूतों की दुकान की मार्केट में एक अलग पहचान मिलेंगे। अपने स्टोर में अलग-अलग ब्राइटी और अलग-अलग ब्रांड के जूते रखने हैं। आपकी दुकान के सभी मूल्य के जूते होने चाहिए है। यदि कोई भी आपकी दुकान के अंदर प्रबेश करे तो बह बिना जूते ख़रीदे बहार ना निकले।

नया बिज़नेस सिर्फ बा सिर्फ मार्केटिंग के दम पर ही मार्किट जल्दी ग्रो कर सकता है। आपको बिज़नेस की मार्केटिंग पर भी विशेष ध्यान देना है। आप मार्केटिंग के Facebook और Instagram Ads की मदद ले सकते है। जिसमे आपको कम पैसे निबेश करना। होगा इसके इलाबा आप अपनी लोकशन में होर्डिंग और पोस्टर लगा के भी अपने प्रचार कर सकते है।

यह भी पढ़े – Best Business Plan – लोग भी करने लग जाएंगे आपकी इज़्ज़त , यह बाला करे बिज़नेस , कमाए रोजाना 5 हज़ार रूपए

बिज़नेस को करने में लगत और मुनाफा

इस बिज़नेस को बड़े स्तर पर करने के लिए बहुत अधिक राशि निबेश करने की जरूरत होती है। परन्तु में आपको सलाह दुगा की आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर से शुरू करे जैसे जैसे आपके बिज़नेस में मुनाफा होने लगे तो आप बिज़नेस को बढ़ा सकते है। छोटे स्तर पर भी इस बिज़नेस को करने के लिए एक लाख रूपए तक का खर्चा आएगा। जिसमे आपको सबसे पहले मार्किट में एक दुकान किराये पर लेनी होगी। फिर आपको कंपनी से या रिटेलर से जूतों को खरीदना होगा। और कुछ पैसे आपको मार्केटिंग में भी खर्च करने होंगे। अपनी शॉप की ब्रांडिंग करने आप अच्छे कैरी बैग का उपयोग करे जिसमे आपकी शॉप का नाम और एड्रेस हो।

यदि हम मनाफ़े की बात करे तो इस बिज़नेस को यदि मार्केटिंग शोध और प्लानिंग के साथ करते है तो आपको अच्छा खासा मुनाफा होने बाला है। जूतों के बिज़नेस में 30% तक मुनाफा होता है। इसलिए इस बिज़नेस से होने बाले मुनाफ़े का अंदाज़ा आप खुद लगा सकते है। बिज़नेस को बढ़ाने के लिए जूतों की गुणबत्ता , मार्केटिंग , बिज़नेस प्लानिंग पर अच्छे से काम करना होगा।

नोट : लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्स ऐप्प ग्रुप को ज्वाइन करे।

Join Whats App Group Join Telegram Group
Please Share on Social Media