Easy Small Business Idea – मात्र 25000 रूपए लगाए इस बिज़नेस में , रोज़ाना होगी 1500 रूपए से 2000 हज़ार तक की कमाई

Rate this post

Easy Small Business Idea – बिज़नेस बह सफल होता है जिसमे आप लोगो की प्रॉब्लम को हल कर करते है। बड़े बड़े बिज़नेस भी इसी रोड मैप को फॉलो करके सफल हुए है। प्रॉब्लम चाहे छोटी हो या फिर बड़ी प्रॉब्लम तो प्रॉब्लम ही होती है। आप को अपने आस पास देखना है लोग को किस चीज़ की प्रॉब्लम आ रही है। उसे हल करने की कोशिश करनी है। बिज़नेस अपने आप खड़ा हो जायेगा।

Easy Small Business Idea

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम जिस बिज़नेस के बारे बता रहे है यह भी एक लोगो की प्रॉब्लम का हल करने बाला बिज़नेस है। जिसके कारण यह बिज़नेस मार्किट में टिका हुआ है। और लोग इस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमा रहे है। यह एक छोटा बिज़नेस है। जिसमे आपको कम पैसे निबेश करने की जरूरत होती है। और आपको इस बिज़नेस से मुनाफा अच्छा खासा होने बाला है। इस बिज़नेस की जानकारी के लिए लेख पर बने रहे।

Easy Small Business Idea – ई – मित्र बिज़नेस (E-Mitra Business)

ई – मित्र में लोग जमीन पर्चे , बिजली के बिल , पानी के बिल , पैन कार्ड , आधार कार्ड , हेल्थ कार्ड , बैंक से सम्बंधित काम , सरकारी नौकरी या सरकारी योजना के लिए आबेदन , राशन कार्ड और पेंशन से सम्बंधित काम ई – मित्र केंद्र के माध्यम से किया जाते है।

आज के समय में सभी सरकारी काम ऑनलाइन किये जाते है। सभी को ऑनलाइन काम नहीं करने आते है। ऐसे में यदि आप इसको अपना बिज़नेस बनाते है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। और इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको अधिक पैसे भी निबेश करने की जरूरत नहीं है। और इस बिज़नेस की मांग प्रतिदिन बढ़ रही है। यदि आप बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे है तो यह बिज़नेस आपके लिए बिलकुल सही है।

ऐसे शुरू करे इस बिज़नेस को

इस बिज़नेस को शुरू करने लिए आपको सबसे पहले ऐसे स्थान का चयन करना होगा। जहा पर अधिक सरकारी ऑफिस हो। जैसे तहसील ऑफिस और sdm ऑफिस के नज़दीक। आपको दुकान किराये पर लेनी है छोटी भी होगी तो चल पड़ेगी। दुकान में सिर्फ आपके बैठने का स्थान होना चाहिए है और इसके इलाबा आपको दो एक्स्ट्रा कुर्सी लगा देनी है।

आपकी दुकान में लेपटॉप और एक फोटो स्टेट की मशीन और एक प्रिंटर होना चाहिए है। यदि किसी को कोई डॉक्यूमेंट चाहिए होगा तो आप उसका प्रिंट दे सकते है। फोटोस्टेट की मशीन रखने से आपको अधिक मुनाफा होगा। क्युकी जो आपसे प्रिंट मांगता है बह आपसे फोटो स्टेट भी कराएगा। जिससे आपको अधिक मुनाफा होगा। आपको इस बिजनेस करने के लिए अपने व्यवहार को अच्छा रखना होगा। यदि कोई आपकी दुकान पर आता है। आप उससे अच्छा व्यवहार रखते हैं, तो वह निश्चित रूप से आपके पास दोबारा भी सेवा लेने आएगा। आपको अपना व्यवहार घूमने मिलने वाले इंसान की तरह रखना होगा।

यह भी पढ़े – Business Idea in Village – छप्परफाड़ होगी कमाई करे इस बिज़नेस को , महीना 1.40 लाख रूपए कमाए बड़े आराम से

बिज़नेस को करने में लगत और मुनाफा

यदि आप कम पैसे निबेश करके बिज़नेस करना चाहते है तो यह बिज़नेस आपके लिए बिलकुल सही है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक दुकान किराये पर खरीदनी होगी। जिसके लिए आपको कम से 3000 देने होंगे। उसके बाद आपको एक लेपटॉप , प्रिंटर और फोटो स्टेट की मशीन इन सबको मिला के आपको कम से कम 25000 रूपए निबेश करने की जरूरत है .

यह एक मुनाफा बाले बिज़नेस है। एक प्रिंट का 20 रूपए लिए जाता है। और यदि किसी योजना के लिए या फिर सरकारी नौकरी के लिए आबेदन करना होता है तो उसके लिए 200 से 300 रूपए तक लिया जाता है। आप इस बिज़नेस से आसानी से रोजाना के 1500 रूपए से 2000 हज़ार रूपए तक कमा सकते है। यह एक बेहतर बिज़नेस बिकल्प है।

नोट : लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्स ऐप्प ग्रुप को ज्वाइन करे –

Join Whats App Group Join Telegram Group

 

Please Share on Social Media