निठला बैठना छोड़ो इस बिज़नेस से कमा सकते है लाखो रूपए – Evergreen Business Idea

Rate this post

Evergreen Business Idea : आज के समय में युवा वर्ग नौकरी को लेकर बहुत परेशान है और आजकल हर कोई युवा पैसे कमाना चाहता है या तोअपना एक अलग बिज़नेस शुरू करना चाहता है तो ये भी चुनौती भरा काम है लाखो युवा वर्ग आजकल बेरोज़गार है और वह आपने एक ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहते है जिसमे वो लाखो रुपये कमा सके और उन्हें अच्छा खासा लाभ भी हो तो आज हम आपको एक ऐसे बिज़नेस से अवगत करायेगे जिसमे आप महीने के हज़ारो से लेकर लाखो तक अच्छे से कमा सकते है दोस्तों अगर आप भी इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है या इसके बारे में और अधिक जानकारी हासिल करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए इस लेख को पूरा पढ़े |Evergreen Business Idea

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह वह काम है जो 12 महीने तक नaहीं रुकता आज के समय का सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस यही है जिसकी डिमांड हर मौसम के साथ बढ़लती रहती है आज कल सभी युवावर्ग सुंदर और फैशनेबल दिखना चाहते है जिसके चलते सभी व्यक्ति आये दिन नये -नये ट्रेंड के कपडे पहनते है और खुद को खूबसूरत बनाते है इसमें सबसे ज्यादा योगदान महिलाओ का है पुरुषो के मुकाबले महिलाये ज्यादा कपड़ो की शौकीन होती है और शॉपिंग करना भी ज्यादा पसंद करती है |

कपड़े की दुकान कैसे खोले – Evergreen Business Idea

आज के समय का सबसे ज्यादा चलने बाला काम है आज हर कोई व्यक्ति शो ऑफ करना चाहता है ज्यादातर लोग महिलाओं की कपड़ो की दुकान निकलते है इसका कारण ये है की महिलाये शोपिंग अधिक करती है और आज के समय में तो कपडे भी काफी सस्ते हो गए इससे सब व्यक्ति आसानी से तरह तरह के और अपनी पसंद के कपड़े खरीद सकते है और महिलाये तो आये दिन महीने में 2 से 4 बार शॉपिंग कर लेती है अगर आप कपड़ो की दुकान निकालना चाहते है तो ये भविष्य में आपकोअच्छा फायदा देगी इसके लिए जरूरी है आपको कपड़ो का पूरा नौलेज हो और आज कल कपड़े व्यक्ति की मुलभुत जरूरत है |

रेडीमेड कपड़े का बिज़नेस क्या है – Evergreen Business Idea

रेडीमेड कपडे पहले से ही तैयार होते है इनका साइज भी Human Body के अनुसार एकदम परफेक्ट होता है ये कपडे इजी तो वियर होते है इस बिज़नेस में ऑनर उन कपड़ो को बेचता है जो पहले से ही पुरे तैयार किये होते है|

कपड़ो के बिज़नेस में क्या स्कोप है |

आज के समय में लोगो के लिए अंदर की सुंदरता की वजाय बाहरी सुंदरता ज्यादा जरुरी हो गयी है समाज में खुद को अच्छा पेश करने के लिए लोगो की नज़र कपड़ो की दुकान पे जाती है लिए आवश्यक चीज़े रोटी कपडा और मकान है हलाकि में जरूरते और भी बढ़ गयी है इसलिए आप ये बिज़नेस भी कर सकते है |

कपडे का बिज़नेस व रेडीमेड गारमेंट्स बिज़नेस कैसे शुरू करे

कपडे का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कपड़ो के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए कपडा कहा से लेना चाहिए कहा बेचना चाहिए और कैसे बेचना चाहिए और आपकी बात करने का तरीका अच्छा होना कस्टमर आपकी दुकान और आपसे ही शॉपिंग करे

कपड़े का बिज़नेस शुरू करने के लिए जरूरी चीज़े

1. मार्केटिंग रिसर्च

कपडे का बिज़नेस शुरू करने के लिए मार्केटिंग रिसर्च बहुत जरूरी है ताकि आप उसके अनुसार एक अच्छा बिज़नेस सके बिज़नेस की ग्रोथ के लिए आप मार्किट में किसी भी गारमेंट्स शॉप कर सकते है आपको यह जानना जरूरी है की फैशन में क्या चल रहा है और क्या नहीं इससे आपके बिज़नेस की काफी अछि ग्रोथ होगी |

यह भी पढ़े – Women Business Idea – महिलाएं घर बैठे इन बिज़नेस से कमा सकती है 50 हज़ार से 100000 रूपए तक

2. बातचीत करने का तरीका

कपड़ो के बिज़नेस में बातचीत करने का तरीका बहुत ही मीठा और अच्छा होना चाहिए ताकि कस्टमर आपसे इमर्स हो जाये और आपका बुसनेस अचे से चले आपने देखा होगा जब हम कहि कपडे लेने जाते है तो दुकानदार कितने मीठे स्वर में बात करता है और हम न चाहते हुए भी वही से कपडे ले लेते है क्योकि इस बिज़नेस में कस्टमर भी आपसे कई तरह के सवाल पूछ सकते है इसकी आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए |

3. कपडे के बारे में पूरी जानकारी

Evergreen Business Idea ;  अगर आप इस बिज़नेस को कामयाब बनाना चाहते है तो आपको कपडे में पूरी जानकारी होनी चाहिए कपड़ो की क्वालिटी कई प्रकार की होती है और आपको ज्ञान होना बहुत जरुरी है किउकी कस्टमर आपसे कई सवाल पूछ सकता है इसलिए आपको सभी का ज्ञान होना जरूरी है जैसा की आपने बाज़ारो में देखा होगा जब लोग कपड़े लेने जाते है तो वो कपड़ो के बारे में कई सवाल पूछते है जैसे की उदहारण के लिए – कपडे का रंग जायेगा या नहीं और ऐसे कई सवाल इसलिए आपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको ये जानकारी भी पूरी होनी चाहिए |

4. कपड़ो के बिज़नेस के लिए सही लोकेशन का चुनाव

कपडे के बिज़नेस के लिए एक सही लोकेशन का जरूरी है कपड़ो की दुकान खोलने से पहले आपको एक ऐसी जगह चुन्नी चाहिए जहाँ आपकी दुकान ज्यादा चले यानि आपको ऐसी जगह देखनी चाहिए जहाँ आपकी दुकान पर ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आये और आपकी खासी अच्छी बिक्री हो जाये जिससे आपको अच्छा मुनाफा हो आपको दुकान किसी कॉलेज या स्कूल के आस पास खोलनी चाहिए कोई भी आपकी दुकान को देखेगा तो वह वह पे आएगा ही |

यह भी पढ़े – जिन्दगी में है परेशान तो करे यह बिज़नेस लाखो में होगी कमाई Best Business Idea

5. कपड़े की दुकान का इंटीरियर

कपडे की दुकान की सही लोकेशन चुनने के बाद आपको दुकान की सजावट पे भी इतना ही ध्यान देना चाहिए अगर आपकी दुकान का इंटीरियर अच्छे से लगाना चाहिए ताकि ग्राहक ज्यादा से आकर्षित हो आपकी दुकान की सजावट देखकर वे एक बार आपकी दुकान पे आएंगे ही आपने देखा होगा जब भी हम किसी दुकान पे जाते है तो वहां हम सबसे पहले अंदर पुतलो पे कपडे लटके हुए देखते ह जो देखने में बहुत सूंदर लगते है और खासकर से आप अपनी दुकान के सामने का हिस्सा शीशे से बनाये ताकि लोग आपकी दुकान के अंदर रखे हुए आकर्षक कपड़ो को देख सके और वो वह पे आ जाये |

कपडे की दुकान में कितना खर्चा आएगा

कपडे के बिज़नेस में व्यक्ति को लाभ तो बहुत होता है लेकिन शुरुआत में इसमें बहुत अधिक खर्चा उठाना पड़ता है अगर आप रेडीमेड कपड़ो की दुकान निकलना चाहते है तो आपके पास अपनी दुकान होनी चाहिए नहीं तो किराये की दुकान पे हज़ारो के हिसाब से आपको हर महीने किराया देना पड़ेगा | इसके बाद आपको फर्नीचर आदि और कपड़े रखने के कई सामान पे इन्वेस्ट करना पड़ेगा और इसके बाद आपको रेडीमेड कपड़ो के लिए एडवांस देना पढ़ता जिसकी लगत कम से कम 3 से 5 लाख के बीच है |

कपडे के बिज़नेस में कितना प्रॉफिट होता है

अगर आप कपड़े थोक में लेते है तो आपको कम दाम में अच्छे कपड़े मिल जाते है जिनको आप ज्यादा रेट में आसानी से बेच सकते है अगर आप जीन्स बगेरा खरीदते है तो तो आपको होलेसले में एक जीन्स कम से कम 250 या 300 तक आसानी से मिल जाती है इसके बाद आपको एक जीन्स 800 या 900 से मिल जाती है आपको एक जीन्स पे कम से कम 400 या 500 तक आराम से मुनाफा कमा कमा रहे है

Please Share on Social Media