Evergreen Business Idea – बिज़नेस छोटा ही सही पर बिज़नेस होना चाहिए है। जहा पर आप खुद अपनी मर्ज़ी के मालिक हो। ज़्यदा काम करेंगे तो अधिक मुनाफा कमाएंगे। यदि आप किसी और के पास नौकरी करते है तो , ज़्यदा काम कने पर भी आपको उतना अधिक मेहनताना नहीं दिया जाता है। बिज़नेस करने के लिए आपके पास बिज़नेस प्लान और बिज़नेस का ब्लू प्रिंट होना चाहिए है। तो बिज़नेस में आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। बिजनेस को सफल बनाने के लिए धैर्य रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।
कुछ लोग बिज़नेस इस लिए नहीं करते है की उनके पास बिज़नेस करने के लिए पैसे नहीं होते है जबकि सचाई यह है की बिज़नेस को करने के लिए पैसे से ज़्यदा बिज़नेस के लिए पगलपन का होना जरुरी है। यदि आपको बिज़नेस करने की इच्छा है तो आप बिज़नेस को शुरू छोटे स्तर से कर सकते है। हर शुरू में छोटा होता है। जैसे जैसे बिज़नेस में ग्रोथ आने लगे तो आप बिज़नेस को बड़ा सकते है। क्या आप भी भारत के उन युवाओ में से एक है जो अपना बिज़नेस करने चाहते है पर पैसे नहीं है। लेख को पूरा पढ़े , लेख में जानकारी दी गयी है।
Evergreen Business Idea – कार बाशिंग बिज़नेस
आप बेरोज़गार है और बिज़नेस की तलाश कर रहे है। और कम पैसो के साथ बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो कार बाशिंग का बिज़नेस एक बेहतर बिकल्प है। इस बिज़नेस की मांग हमेश बाजार में बनी रहती है। और इस बिज़नेस को करने के लिए अधिक पूंजी निबेश करने की जरूरत भी नहीं है। सबसे बड़ी बात इस बिज़नेस में ज़्यदा कम्पीटिशन नहीं होता है।
बिज़नेस को कैसे करे शुरू ?
यदि आपके पास बिज़नेस करने के लिए कम पैसे है तो आप इस बिज़नेस को कम पैसे के साथ शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास मात्र 15000 रूपए होने चाहिए है। मात्र 15000 रूपए के निबेश से आप अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको प्रेशर मशीन खरीदनी होगी जो मात्र आपको 10000 से 12000 हज़ार रूपए में मिल जाएगी। उसके साथ आपको पाइप और नोजल आदि भी मिल जाएगी। आपको अपने बिज़नेस का सेटअप ऐसी जगह पर करना है जहा पर पानी आसानी से मिल जाये। यदि आपके शहर में कोई नदी है तो उसके पास अपने बिज़नेस का सेटअप करे। जिससे आपकी पानी की कॉस्ट कम होगी और मुनाफा अधिक।
बिज़नेस को करने में लगत और मुनाफा
दोस्तों में आपके साथ जो भी बिज़नेस आईडिया शेयर करता हु बह कम पैसे भी शुरू होने बाले बिज़नेस होते है और इन बिज़नेस से आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए यदि आपके पास खुद की जमीन है तो तब तो और भी अच्छा है। यदि नहीं है तो आपको जमीन किराये पर खरीदनी है। कोशिश करने की आपको हर महीने की आखिरी तारिक को कम किराया देना होगा। कुल मिला के आपको इस बिज़नेस में मशीन के साथ 30 में इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
यदि हम इस बिज़नेस में मुनाफा की बात करे तो यह एक शुद्ध मुनाफे बाला बिज़नेस है। क्युकी इस बिज़नेस में एक्स्ट्रा खर्चे बहुत ही कम है। मान लो यदि आप दिन की 10 गाड़ियों को साफ़ करते है तो रोजाना आपको कमाई 2000 से 3000 रूपए की होगी। इस तरह महीने की कमाई 70 से 90 हज़ार तक होगी। जमीन का किराया , बिजली का बिल अन्य खर्चे को काट के आप आसानी से महीने का 50000 रूपए कमा सकते है। इस बात का जरूर ध्यान रखे की जहा पर आप बिज़नेस को शुरू कर रहे है उस स्थान पर बिज़नेस चलेगा की नहीं , उसके बाद ही बिज़नेस को शुरू करे।
यह भी पढ़े – गांव में मशीनरी बिजनेस जिससे महीने में 50 हज़ार रूपए आसानी से कमा सकते है। आज ही करे शुरू