Online Business Idea 2023 – बाप के पैसो से उछलना बन्द करो , करे इस बिज़नेस को समाज में बढ़ेगी इज़्ज़त

Rate this post

Online Business Idea 2023 – आज के समय में पैसो की जरूरत को देखते हुए हर कोई पैसो के पीछे भाग रहा है। पैसे कमाने के लिए नौकरी कर रहा है तो कोई बिज़नेस। परन्तु नौकरी में बिज़नेस के मुकाबले पैसे उतने अधिक नहीं है। नौकरी में आप जितना मर्ज़ी काम कर लो आपकी निश्चिन्त मासिक बेतन ही मिलेगा। परन्तु आप नौकरी में जितना अधिक मेहनत करेंगे उतना ही अधिक लाभ मिलेगा। इसी कारण आज युवा नौकरी छोड़ के अपना बिज़नेस करने में विश्वास रखते है।

Online Business Idea 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज युवाओ के बिज़नेस बिचार पैसे की तंगी के कारण रुक जाते है। परन्तु ऐसे भी बिज़नेस है जिनमे नाम मात्र का पैसे लगाने से अच्छा बिज़नेस होता है। छोटे बिज़नेस में भी अच्छा पैसा बना के बिज़नेस को बड़ा बना सकते है। किसी भी बड़े बिज़नेस की शुरुआत एक छोटे बिज़नेस से ही होती है। यदि आप भी पैसे तंगी के कारण बिज़नेस नहीं कर रहा है तो हम लेख में एक ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बता रहे है जिसे आप कम पैसे से शुरू कर सकते है। जानकारी के लिए लेख पर बने रहे।

Online Business Idea 2023 – ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस आईडिया

सबसे पहले हम ड्रॉपशॉपिंग बिज़नेस को समझना होगा। ड्रॉपशॉपिंग में आपको सबसे पहले आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्टोर बनाना होगा। आपको इस बिज़नेस के लिए सिर्फ Inventory मैनेज करने की जरूरत होती है। बाकि काम कंपनी का होता है . पैकेजिंग करने और Delivery का काम खुद कंपनी करती है। उसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती है। आपको सिर्फ प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको बस थोड़े से पैसे को निबेश करने की जरूरत होती है। जिससे अच्छा खासा मुनाफा होगा।

ऐसे करे बिज़नेस को शुरू

ड्रॉपशॉपिंग बिज़नेस को आप दो तरह से कर सकते है। एक अपनी वेबसाइट बना कर। दूसरा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे Amazon, Ebay आदि पर प्रोडक्ट बेचकर ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस में सबसे ज़्यदा जरुरी होता है सही प्रोडक्ट का चुनाव। जो प्रोडक्ट ट्रेंडिंग में हो या फिर अपकमिंग प्रोडक्ट उनको अपनी वेबसाइट में लिस्ट करना है। जिससे आपको इस बिज़नेस में ज़्यदा सफलता मिल सकती है।

इस बिज़नस को सफल बनाने के लिए आपको ऑनलाइन मार्केटिंग करनी होगी। उसके लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेड ads उपयोग कर सकते है। गूगल ads में आपको अधिक पैसे निबेश करने होंगे। जितना अधिक पैसे आप गूगल ads में निबेश करेंगे। आपको उतना ही अधिक मुनाफा होगा। इस बिज़नेस से आप बिना मार्केटिंग से मुनाफा नहीं कमा सकते है।

यह भी पढ़े – Top Online Business Idea – समय की बर्बादी करना छोड़ दे ,करे इस बिज़नेस को रोजाना होगी ₹5000 कमाई

बिज़नेस को करने में लागत और मुनाफा

इस बिज़नेस को करने के लिए सबसे पहले आपको पैसे वेबसाइट बनाने पर निबेश करने होंगे। यादि आपको खुद वेबसाइट बनानी आती है तो आपको सिर्फ डोमेन और होस्टिंग पर ही पैसे को निबेश करने की जरूरत है। यदि आपको खुद को वेबसाइट बनानी नहीं आती है तो आपको वेबसाइट बनाने के लिए 8 से 10 हज़ार रूपए निबेश करने होंगे। और उसके बाद आपको मार्केटिंग पर पैसे निबेश करने होंगे।

इस बिज़नेस में होने बाला मुनाफा आपके मार्केटिंग खर्चे पर निर्भर करता है। आप जितना अधिक पैसे मार्केटिंग में निबेश करेंगे। आपको उतना ही अधिक मुनाफा होगा। यदि आपको सोशल मीडिया और गूगल ads चलानी नहीं आती है तो आप इसके लिए एक्सपर्ट की मदद ले सकते है। मार्केटिंग में आपको बहुत से ऐसे फ्रीलांसर मिल जायेगे जो बहुत ही कम पैसो में आपके बिज़नेस की मार्केटिंग करेंगे। इस पुरे काम में आपको सिर्फ बिज़नेस प्लान को तैयार करना है। बाकि आप काम के लिए टीम की मदद ले सकते है। 

नोट : लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्स ऐप्प ग्रुप को ज्वाइन करे –

Join Whats App Group Join Telegram Group

 

Please Share on Social Media