Small Business Idea – भारत में इस समय बेरोज़गारी इतनी है की हर दूसरा युवा आज के समय नौकरी की तलाश में है। और भारत में नौकरी अच्छी खासी पढ़ाई करने के बाद भी नहीं मिल रही है। तो ऐसे में भारत के युवाओ के पास ऑप्शन बचता है की बह अपना छोटा मोटा बिज़नेस शुरू करे , जिससे बह कम से कम अपने परिवार को पाल सके। गरीवी रेख से अपने अपने आप को ऊपर ला सके। ऐसा नहीं है की बिज़नेस को करने के लिए आपको ज़्यदा पैसे की जरूरत है तभी आप बिज़नेस को शुरू कर सकते है ऐसे भी बिज़नेस है जिनको आप बहुत कम पैसे के साथ शुरू कर सके।
भारत में बेरोज़गारी का एक कारण यह भी है। की युवाओ को लगता है की बिज़नेस करने के लिए पैसे ही एकमात्र जरुरी चीज़ है। यदि आपके पास बिज़नेस का अच्छा आईडिया है तो आपके बिज़नेस में निबेश करने के लिए कोई भी तैयार हो सकता है। सबसे पहले तो आपके पास बिज़नेस का एक सही आईडिया होना बहुत जरुरी है। क्या आप भी भारत के उन युवाओ में से है जो बिज़नेस करना चाहते है। परन्तु उनके पास बिज़नेस का आईडिया नहीं है तो यह लेख आपके लिए है। बिज़नेस की पूरी जानकारी के लिए लेख को पढ़े —
Small Business Idea – छोटे बिज़नेस आईडिया
बहुत युवा बिज़नेस को इसलिए नहीं कर पाते है उनके पास पैसे की कमी होती है या बिज़नेस में नुक्सान होने की डर से बिज़नेस को नहीं कर पाते है। में उनकी जानकारी के लिए बता दू की ऐसे भी बिज़नेस है जिनको आप कम पैसे के साथ शुरू कर सकते है साथ में उन बिज़नेस में नुक्सान होने का खतरा भी कम होता है। में आपके दो शानदार बिज़नेस आईडिया लाया जिसे आपको जल्द से जल्द शुरू करना चाहिए है। यदि आप आर्थिक तंगी के दौर से गुज़र रहे है।
स्ट्रीट फ़ूड बिज़नेस आईडिया – Small Business Idea
कम पैसो के साथ स्ट्रीट फ़ूड बिज़नेस आईडिया ,एक बेहतर बिज़नेस आईडिया है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ज़्यदा पैसे की जरूरत नहीं होगी , इस बिज़नेस को 15 से 20 हज़ार रूपए में आसानी से शुरू किया जा सकता है। स्ट्रीट फ़ूड में चाइनीस फ़ूड , मोमो , मैगी , चाय , और अन्य फ़ूड को सेल कर सकते है।
स्ट्रीट फ़ूड में सबसे बड़ी बात आपके खाने में टेस्ट होना चाहिए है। तो आप आसानी से इस बिज़नेस में सफल हो सकते है। ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने ने नौकरी छोड़ के अपना स्ट्रीट फ़ूड का बिज़नेस शुरू किया और आज के समय में अच्छा खासा पैसे कमा रहे है स्ट्रीट फ़ूड में आप आसानी से दिन का 4 से 5 हज़ार रूपए तक कमा सकते है। महीने में एक लाख रूपए की आसानी से बचत होगी। शायद में आपको किसी नौकरी में इतना बेतन मिलेगा।
कपड़ो की दुकान का बिज़नेस – Small Business Idea
कपड़ो का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है यह कभी भी खत्म नहीं होगा। क्युकी कपड़े लोग जरूरत के हिसाब से नहीं बल्कि फैशन के हिसाब से खरीदते है। यदि कोई फंक्शन है तो नए कपड़े चाहिए है। शादी का सीजन है तो नए कपड़े चाहिए है। यदि कही बाहर हॉलिडे पर जाना है तो नए कपड़े चाहिए है। इसलिए यह बिज़नेस भी खत्म नहीं होने बाला है। बल्कि इस बिज़नेस की तो भारत में मार्किट शेयर भी निरंतर बढ़ता जा रहा है। यदि आप ऐसे में इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कम से 2 लाख रूपए की जरूरत होगी। आपको सबसे पहले मार्किट में एक दुकान किराये पर खरीदनी है। और उसके बाद आपको ऐसे वेंडर से सम्पर्क करना है। जो आपको कपड़ो की सप्लाई दे। आपको इस बिज़नेस में ध्यान रखना है की आप उन कपड़ो की कलेक्शन को रखे जिनका मौसम के हिसाब से फैशन चल रहा है। यदि आप इस बिज़नेस को प्रॉपर प्लानिंग के साथ करते है तो आप इस बिज़नेस में थोड़े समय में ही मुनाफा कमा सकते है।
कृपया करके किसी भी बिज़नेस को करने से पहले , उस बिज़नेस के विषय में अच्छे से मार्किट को जांच ले , उसके बाद ही बिज़नेस को शुरू करे। उससे बिज़नेस में होने बाले नुकसान से आप आसानी से बच सके है।
यह भी पढ़े — Super Business Idea – 20X20 की दूकान में करे यह बिज़नेस , हर महीने होगी 5 लाख रूपए की कमाई