Smart Business idea – बेरोज़गार हो तो मोबाइल स्क्रॉल करना छोड़ दो , करो यह बिज़नेस लाखो में होगी कमाई

Rate this post

Smart Business idea – भारत में बेरोज़गारी का आलम यह है की अच्छी शिक्षा प्राप्ति के बाद भी युवा बेरोजगार बैठे है। नौकरी के फिल्ड में बहुत ज़्यदा कंपटीशन हो गया है। ऐसे में युवा क्या करे, यह सोच के ही टाइम निकल रहा है। अपना बिज़नेस करना चाहते है पर बिज़नेस प्लान नहीं है। अगर बिज़नेस प्लान है तो पैसे नहीं है। क्या आप भी भारत के उन्ह युवाओ में से है जो इस समस्या से जूझ रहे है।

Smart Business idea

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप भी बेरोज़गारी की समस्या से जूझ रहे है। पैसे की तंगी के कारण बिज़नेस नहीं कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर है। इस लेख में ऐसे बिज़नेस प्लान के बारे में जानकारी दी गयी है जो कम पैसो में शुरू हो सकता है। इस बिज़नेस को काफी लोग कर रहे है। यदि आप स्मार्ट तरीके से इस बिज़नेस को करते है तो में आपको गारंटी देता हु की आप रोजाना 4 से 5 हज़ार इस बिज़नेस से कम सकते है।

Momo Stall Business Idea – Smart Business idea

मोमो का बिज़नेस आज के समय बहुत में ट्रेंडिंग में है। इस बिज़नेस ने थोड़े ही समय में ऐसी रफ़्तार पकड़ी है की मोमो बिज़नेस के भारत में बहुत से स्टार्टअप बन चुके है। और लाखो में पैसे कमा रहे है। ऐसे में यदि आप भी इस बिज़नेस तो करते है तो आप लाखो में पैसा कमा सकते है। मोमो एक चाइनीस फूड है जब तिब्बती लोग भारत में आए तो वे इस फूड को भी भारत में लाएं। पहले यह डिश सिर्फ हिमाचल प्रदेश के कुछ भागो में मिलती थी। परन्तु यह डिश कुछ ही समय में इतनी फेमस हो गयी की पुरे भारत में मिलती है।

परिवार की किटी पार्टी हो ,या फिर गर्ल फ्रेंड के साथ डेट हो सबकी पहली पसंद मोमो होती है। ऐसे में आप इस डिश का बिज़नेस बना के अच्छा पैसा कमा सकते है। शयद आप यह सोच रहे है की आपको तो मोमो बनाने नहीं आते है। आप उसके ऐसे आदमी को रख सकते है जो इस डिश को बनाना जानता हो। आपकी जानकारी के लिए बता दू की मार्किट में रेडीमेड मोमो भी उपलब्ध होते है। जिनको आपको सिर्फ स्ट्रीम करके सर्व करना होता है।

मोमो बिजनेस करने में कितनी आएगी लागत

यदि आप मोमो स्टाल खोलने के बारे में सोच रहे है और आपके दिमाग में यह प्रश्न है की इस बिज़नेस को करने में कितनी लगत आएगी। तो में आपकी जानकारी के लिए बता दू की यदि आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है। तो आपकी लगत 8 से 10 हज़ार रूपए आएगी। आपको मोमो बनाने की चीज़ो को लेना होगा और एक स्टॉल को तैयार करना होगा। जैसे में मैंने ऊपर बताया की यदि आप शुरू में किसी कारीगर को नहीं रखना चाहते है तो आप रेडीमेड मोमो से भी शुरू कर सकते है।

यह भी पढ़ें – Best Part Time Business Idea – समय को बर्बाद करना छोड़ो कमाओ 8 से 10 लाख घर बैठे

आपके स्टाल की लोकेशन

किसी भी बिज़नेस के सफल होने के पीछे दो कारण होते है एक तो बिज़नेस की टीममिंग और बिज़नेस की लोकेशन। यदि आपके बिज़नेस की लोकेशन बाजार से बहार आउटबीट होगी तो कोई भी आपकी स्टाल पर मोमो खाने नहीं आएगा। आपके बिज़नेस की लोकेशन मार्किट में होनी चाहिए है जहा पर ज़्यदा भीड़ भाड़ रहती है। या फिर स्कुल। कॉलेज के नज़दीक हो। यह अन्य डिश के मुकबले ज़्यदा कॉस्टली नहीं होते है। इनको आसानी से कोई भी खरीद के खा सकता है।

मोमो के स्टाल कितना होगा मुनाफा

भारत में खाने की चीज़ो पर अच्छा खासा मुनाफा होता है। यदि आप मोमो बनाने के लिए 1000 रूपए का खर्चा कर रहे है तो आप उस खर्चे से आसानी से 1500 रूपए कमा लगे। इस बिज़नेस में स्मार्ट वर्क के साथ आपकी मेहनत भी महायने रखती है।

यह भी पढ़ें – Best Small Business Idea – 5000 लगा कर ,कमाए महीने के 50 से 60000 रूपए तक

अपने बिज़नेस की प्रमोशन करे

आप इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर और फूड ब्लॉगर के साथ संपर्क करें बह आपके बिज़नेस को आगे ले जाने में आपकी मदद करते है। आपने बहुत से food Vlogger की वीडियो यूट्यूब पर देखि होगी जो किसी स्टॉल का प्रमोशन कर रहे होते है।

नोट : लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्स ऐप्प ग्रुप को ज्वाइन करे।

Join Whats App Group ! Join Telegram Group

Please Share on Social Media