Start up Business Ideas – 70 हज़ार रूपए की मशीन से कमाए हर महीने एक लाख पंचास हज़ार रूपए

Rate this post

Start up Business Ideas – बिज़नेस कोई भी छोटा बड़ा नहीं होता है। जो बिज़नेस को करने में शर्म महसूस करता है बह कभी भी सफल नहीं हो सकता है। हर बड़े बिज़नेस की शुरुआत एक छोटे से बिज़नेस से ही होती है। बिज़नेस के शुरूआती समय में लोग आपके ऊपर हँसगे। आपको सिर्फ अपने बिज़नेस पर ही ध्यान देना है। आपकी सफलता ही उन्ह लोगो को जवाब है। आपने आप को हमेशा अपने बिज़नेस पर फॉक्स रखना है।

Start up Business Ideas

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

दोस्तों अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको शर्म को त्यागना ही होगा। यदि आप शर्म को त्यागने के लिए किया है, तो मेरे पास आपके लिए एक बिजनेस आईडिया है। इसमें आप बहुत कम पैसे निवेश करके हर महीने 50000 से भी अधिक पैसे हर महीने कमा सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए सिर्फ आपको मात्र से ₹80000 की आवश्यकता होगी और यह बिजनेस बहुत ही आसान है। जानकारी को प्राप्त करने के लिए लेख पर बने रहे।

Start up Business Ideas – स्लिपर बनाने का बिज़नेस (Slipper Making Business)

भारत में स्लीपर का बिजनेस एक बहुत बड़ा बिजनेस है। स्लीपर आम आदमी से लेकर खास लोगों तक की जरूरत है यदि हम जरूरत को मध्य नजर रखते हुए बिजनेस करते हैं ,तो वह बिजनेस एक मुनाफा बाला बिज़नेस बना सकते है। मार्किट में अलग अलग तरह के स्लिपर का प्रचलन है। .आपको महगे से और सस्ते से सस्ते स्लीपर मिल जायेगे। और इसकी मार्किट भी बहुत बड़ी है। यदि आप अपने आस पास की मार्किट को भी टारगेट करके इस बिज़नेस को करते है तो आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है। हम आपको बतायेगे की आपको यह बिज़नेस कैसे करना है।

ऐसे करे बिज़नेस को शुरू

इस बिजनेस को करने के लिए आपको सबसे पहले एक मशीन की आवश्यकता पड़ेगी स्लिपर मेकिंग मशीन की कीमत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 70 हज़ार रूपए है। आप अलग अलग वेबसाइट पर कीमत को चेक करके अपनी सुलियत के हिसाब से मशीन को खरीद सकते है।

स्लिपर बनाने के लिए आपको मशीन का सेटअप करना होगा , मटेरियल को कटने , फॉर्म करने और ग्रहको के हिसाब के आपको स्लिपर को डिज़ाइन करना होगा। स्लिपर तैयार होने के बाद उनको पैक करना होगा।

बिज़नेस को चलाने के लिए शुरूआती समय में आपको थोड़ी बहुत मार्केटिंग आदि करनी होगी। आप छोटे छोटे दुकानदारों को अपनी स्लिपर दे सकते है। बेचने के बाद उनसे पैसे लेने है। इससे बह आपकी स्लिपर को दुकान में रखने लगेंगे। आप मार्केटिंग करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते है। जहा पर आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग बहुत कम पैसे में कर सकते है।

यह भी पढ़े – Small Profitable Business Idea – इस बिज़नेस में 50 हज़ार रूपए लगा के 6 महीने में 5 लाख , आज ही करे बिज़नेस को शुरू

बिज़नेस को करने में लगत और मुनाफा

जैसा कि हमने दोस्तों आपको पहले ही बता दिया स्लीपर बनाने की मशीन आपको ₹70,000 तक मिल जाएगी। इसके अलावा आपको स्लिपर बनाने का रॉ मैटेरियल और स्लीपर को पैक करने के लिए पैकेजिंग कॉस्ट कुल मिलाकर आपको इस बिजनेस में ₹120000 तक का निवेश करना होगा।इसके इलावा आपको अपने बिजनेस को ब्रांड बनाने के लिए बिजनेस की मार्केटिंग करनी होगी। मार्केटिंग के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके उपयोग कर सकते है।

इस बिजनेस में सबसे पहले आपको प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने आप की एक पहचान बनानी होगी। उसके लिए आपको मार्केट में थोड़ा समय तक धैर्य रखना होगा। इस व्यवसाय में होने वाला मुनाफा आपकी स्थिरता ,मार्केटिंग योग्यता ,और स्लीपर की गुणवत्ता इत्यादि पर निर्भर करेगा। अगर आप इस बिजनेस में टिके रहते हैं तो धीरे-धीरे यह बिजनेस बढ़ता ही रहेगा। कुछ समय के बाद आप इस बिजनेस से आराम से ₹100000 प्रति महीना कमाना शुरू कर देंगे। एक बहुत ही आसान बिजनेस है। किसी भी बिजनेस की सफलता के पीछे धैर्य का बहुत बड़ा हाथ होता है। इसलिए बिजनेस के मुश्किल दिनों में आपको धैर्य बनाए रखना है। 

नोट : लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्स ऐप्प ग्रुप को ज्वाइन करे –

Join Whats App Group Join Telegram Group
Please Share on Social Media