Super Best Business Idea – दूकानदार है तो इस बारिश के सीजन में करे यह बिज़नेस तगड़ा होगा मुनाफा , 3000 होगी रोज़ाना कमाई

Rate this post

Super Best Business Idea – इस महगाई के दौर में सिर्फ एक ही बिज़नेस से तरक्की करना बहुत ही मुश्किल काम है। आज के समय में खर्चे ज़्यदा हो गए है और बचत कम। इसलिए यदि का मात्र एक बिज़नेस है उसी से आपने अपना घर चलाना है और अन्य खर्चे करने है और आप चाहते है की साथ में बचत भी हो यह बड़ा मुश्किल काम है। आपके मुख्य बिज़नेस के साथ पार्ट टाइम बिज़नेस होना बहुत ही जरुरी है। उसी बिज़नेस से होने बलि इनकम आपकी बचत बन सकती है। आपको अबसर तलाशने की जरूरत होती है सिर्फ।Super Best Business Idea

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में हर प्रदेश की एक अलग संस्कृति होती है। सभी के अपने रीती रिवाज़ , त्योहार अलग अलग होते है। जिसमे लोगो के अलग अलग बिज़नेस भी होते है। .परन्तु भारत में एक चीज़ कॉमन होती है बह होता है बारिश का सीजन। इस साल आप बारिश के सीजन में बिज़नेस करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। क्या आप भी भारत के उन दुकानदारों में से जो सीजन का बिज़नेस पार्ट टाइम करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है। पूरी जानकारी को प्राप्त करने के लिए लेख को पूरा पढ़े –

Super Best Business Idea – रेनकोट , छतरी का बिज़नेस

बारिश का सीजन भारत के लगभग सभी कोने में होता है। ऐसा नहीं है बारिश का सीजन होने से भारत की रफ़्तार रुक जाती है। सभी काम चले रहते है। कुछ एक काम को छोड़ के , लोगो को घर से बहार जाना ही पड़ता है। बारिश के मौसम में यदि लोग घर से बहार निकलते है तो उनको रैनकोट या फिर छतरी की जरूरत पड़ती है।

इसलिए यदि आप पहले से दूकानदार है तो आप इस बिज़नेस को बहुत सी आसानी से कर सकते है। क्युकी की इस बिज़नेस को करने के लिए आपको अलग से कोई दुकान लेने की जरूरत नहीं है। आप अपने रेगुलर बिज़नेस के साथ इस बिज़नेस को पार्ट टाइम कर सकते है। सबसे बड़ी बात इस बिज़नेस को करने के लिए आपको अधिक राशि निबेश करने की भी जरूरत नहीं है। और इस बिज़नेस से आप अच्छा खासा बिज़नेस मुनाफा कमा सकते है।

इस करे इस बिज़नेस को शुरू

आप एक दूकानदार है तो आपके पास एक दूकान है। तो आप बहुत ही आसानी से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। आपको रैनकोट और छतरी के होलसेलर से सम्पर्क करना है। ध्यान रहे की आप सिर्फ एक ही होलसेलर से सम्पर्क करे ना बल्कि अलग अलग होलसेलर से सम्पर्क करे ,जिसके आपको रेट और क्वीलिटी उचित लगे उसी से रैनकोट और छतरी के लिए रेगुलर बेस में सम्पर्क बनाये।

अपनी दुकान में रैनकोट और छतरी को ऐसी जगह पर रखे की लोगो की राह चलते भी उनके ऊपर नज़र जाए। जिससे आपको आपको अपने प्रोडक्ट की मार्कटिंग नहीं करनी होगी। आप माल आसानी से बिक जायेगा। आप अपने करेंट बिज़नेस के साथ कम निबेश बाला बिज़नेस करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।

इस बिज़नेस को करने में कितनी आएगी लगत और मुनाफा

जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया की यदि आप एक दूकानदार तो ही आपके लिए यह बिज़नेस। क्युकी की मौजूदा दूकानदार ही इस बिज़नेस को करके अधिक मुनाफा कमा सकता है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको कम से कम 8 से 10 हज़ार रूपए की जरूरत होगी है। जिससे आप अपनी दुकान के लिए 100 से 150 पीस रैनकोट और छतरी खरीद सकते है। आपको मार्किट में ऐसे भी डीलर मिल सकते है जिसको आपको समान बेचने के बाद पैसे देने।

यह एक शुद्ध मुनाफे बाला बिज़नेस है। क्युकी आपको इस बिज़नेस के नुकसान होने के चांस बहुत ही कम है। मान लो यदि आप दिन के 15 पीस छतरी और रैनकोट को भी बेचते है तो आप आसानी से 3000 रूपए तक कमा सकते है। इसमें आपका मार्जन 1000 से 12000 रूपए तक का होगा। आप महीने के 30 से 40 हज़ार रूपए आसानी से कम लगे। यदि छतरी और रैनकोट नहीं बिकते है तो आप उनको स्टोर करके अलगी साल के लिए रख सकते है या होलसेलर को बापिस कर सकते है।

यह भी पढ़े – Best Business Idea – मात्र 5000 रूपए लगा कर बिज़नेस को शुरू। महीने में होंगे 40000 की आय इस बिज़नेस से

Please Share on Social Media