Super Business Idea – 20X20 की दूकान में करे यह बिज़नेस , हर महीने होगी 5 लाख रूपए की कमाई

Rate this post

Super Business idea – आज के समय में हर कोई अपना बिज़नेस करना चाहता है। किसी के पास बिज़नेस आईडिया नहीं होता है और किसी के पास पैसे नहीं होते है। जिसके कारण बिज़नेस नहीं कर पाते है। पर लोगो के बहाने होते है बिज़नेस के आईडिया और ऑप्शन हमारे आस पास ही होते है। और किसी बिज़नेस करने में कभी भी पैसे रुकाबट नहीं होती है। यदि आपके पास बिज़नेस का आईडिया है तो आपको बैंक या फिर प्राइवेट लोन आसानी से मिल जायेगा। बिज़नेस के लिए आपको अपने आस पास देखना है की उस एरिया में किस चीज़ की कमी है आपको बही बिज़नेस करना है।

Super Business Idea

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिज़नेस को करने के लिए आपके पास बिज़नेस का ब्लू प्रिंट होना जरुरी है। यदि आपके पास बिज़नेस का ब्लू प्रिंट है और आप एक योजना के तहत के काम करते है। तो आप बिज़नेस के आसानी से सफल हो सकते है। बिज़नेस में आपको एक बात ध्यान में रखनी है बिज़नेस यदि प्रॉपर प्लानिंग के साथ ना किया जाये तो आपको बिज़नेस में नुक्सान भी हो सकता है। बिज़नेस में होने बाले जोखिम के लिए आपको हेमशा तैयार रहना होगा। क्या आप एक बिज़नेस की तलाश करे तो हमारे पास आपके लिए एक बिज़नेस आईडिया है जिसको करके आप महीने के 5 लाख रूपए तक कमा सकते है। परन्तु बिज़नेस को करने के लिए भी आपको लाखो में निबेश करना होगा। पूरी जानकारी को प्राप्त करने के लेख को पूरा पढ़े –

Super Business idea – फर्नीचर का बिजनेस

फर्नीचर का बिजनेस एक सदाबहार बिज़नेस है। इस बिज़नेस की हमेशा डिमांड बनी रहती है। घर , दुकान , ऑफिस , में फर्नीचर की बहुत ज़्यदा जरूरत होती है। आज कल शादी बिबाह में गिफ्ट के रूप में फर्नीचर को दिया जाता है। यहाँ तक की लोग अब गिफ्ट में भी फर्नीचर की चीज़ो को देते है। ऐसे में आप खुद अनुमान लगा सकते है की इस बिज़नेस का कितना स्कोप , यदि आप बिज़नेस को करने के विषय में सोच रहे है तो फर्नीचर का बिजनेस का बिज़नेस आपके लिए एक बेहतर बिल्कप है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको कम से कम 10 से 15 लाख रूपए निबेश करने होंगे। और उसके बाद आप महीने के 500000 लाख रूपए आसानी से कमा सकते है।

ऐसे करे फर्नीचर का बिजनेस शुरू

आप इस बिज़नेस को दो तरीके से शुरू कर सकते है। आप फर्नीचर को खुद तैयार कर सकते है। इसके लिए आपको ऐसे करे फर्नीचर बनाने का रौ मटीरियल खरीदना होगा और फर्नीचर बनाने बाले कारीगर को रखना होगा जो फर्नीचर बना के देगा और उसके बेचने के बाद आप मुनाफा कमा सकते यही। कारीगर रखने से आपको यह फायदा होगा , आपके ग्राहक को जैसे फर्नीचर चाहिए होगा आप बैसा बना के दे सकते है। दूसरा तरीका यह है की आप फर्नीचर किसी इंडस्ट्री से खरीद सकते है। और उसे आगे ग्राहकों को बेच के आप मुनाफा कमा सकते है।

बिज़नेस को करने को लागत और मुनाफा

यह एक मुनाफे बाला बिज़नेस है। क्युकी फर्नीचर गलने सड़ने बाली चीज़ नहीं है। इसमें नुकसान होने का चांस ना के बराबर है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको मार्किट में एक दुकान खरीदनी चाहिए है। दुकान का साइज 20X20 का होना चाहिए है। क्युकी फर्नीचर के रखने के लिए बहुत ज़्यदा जगह चाहिए है। जिसका किराया आपको महीने का 15 से 20 हज़ार रूपए देना होगा। यदि आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर में भी शुरू करते है तो इस बिज़नेस को करने के लिए आपको कम से कम 8 से 10 लाख रूपए इवेस्ट करने होंगे।

जैसे की मैंने लेख में पहले ही बताया है की यह एक मुनाफा बाले बिज़नेस है। मार्किट में साधारण सोफा आज के समय 25 से 30 हज़ार रूपए का मिल जाता है। जिसमे मार्जन 3 से 5 हज़ार का होता है। इस बात से आप अंदाज़ा लगा सकते है आप महीने के 5 लाख रूपए बहुत ही आसानी से कमा सकते है। बिज़नेस को करने पहले एक जांच पड़ताल करे जिस लोकेशन में आप इस बिज़नेस को कर रहे है उस लोकेशन में बिज़नेस चल सकता है की नहीं। बिना मार्किट रिसर्च के जोखिम ना ले।

यह भी पढ़े – Evergreen Business Idea – मात्र 15000 हज़ार रूपए लगा कर अपना बिज़नेस शुरू होगी महीने की 50000 हज़ार रूपए की कमाई

Please Share on Social Media