Super Business Idea – आमतौर पर कपड़े पुराने होने पर हम उन्हें फेक देते है। परन्तु आप उन कपड़ो से अपना बिज़नेस बना सकते है। शयद आपको यह बात मज़ाक लग रही है। एक कपल है सुनीता और सुहास , जिन्होंने ने पुराने कपड़े से प्रोडक्ट बना कर अपना बिज़नेस शुरू किये। थोड़े ही समय में बिज़नेस में इतनी सफलता मिली की उन्होंने से मार्किट में अपने 10 स्टोर खोल दिए। उनका यह बिज़नेस पहले दिन से ही प्रॉफिट में चला हुआ है। इस बिज़नेस में आज के समय में करोडो बिज़नेस कर रहे है।
यदि आप भी भारत के उन युवाओ में से है जो पैसे की कमी के कारण अपना बिज़नेस नहीं कर पा रहे है। बिज़नेस में होने बाले जोखिम से डर लगता है। तो यह बिज़नेस आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है। क्युकी इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पैसे निबेश करने की जरूरत नहीं है। बल्कि आपको अपने दिमाग का उपयोग करना है। और ना ही इस बिज़नेस में नुक्सान होने के चांस है। और आप इस बिज़नेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को पूरा पढ़े —
Super Business Idea – पुराने कपड़े से गिफ्ट बनाने का बिज़नेस
आज के समय में गिफ्ट का बहुत ही ज़्यदा चलन है। आपको पुराने कपड़े से गिफ्ट को तैयार करना है। पुराने कपड़ो से आपको टेडी वियर को तैयार करना है। और उनको बाजार में बेचना है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पुराने कपड़े आपको शुरू में घर पर ही मिल जायेगे। अपने अपने पड़ोस और दोस्त , रिशतेदारो से भी पुराने कपड़ो ले सकते है। अपने क्रिटिव दिखाते हुए आपको अच्छे गिफ्ट को तैयार करना है। आपका गिफ्ट जितना अच्छा होगा आपको मार्किट में उसके उतने ही अच्छे दाम मिलेंगे।
गिफ्ट का कहा पर बेचे –
बिज़नेस के शुरूआती समय में आप मार्किट में ऐसी शॉप से कांटेक्ट करे। जो गिफ्ट को सेल करते है। आप अपने गिफ्ट को उनकी शॉप में रख सकते है। और सेल होने पर आपको उनको कमीशन पे करना है। जब बिज़नेस में आपको मुनाफा होने लगे तो आप अपने प्रोडक्ट को अमेज़ॉन पर भी सेल कर सकते है। उसके बाद आपको अपने बिज़नेस के लिए एक वेबसाइट को तैयार करना है। जहा पर आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते है। आपके ग्राहकों के लिए शोकेस भी हो जायेगा।
यह भी पढ़े — विदेशी बिजनेस आइडिया जिससे होगी महीने की 10 लाख रूपए तक कमाई , जाने बिज़नेस की पूरी जानकारी को
यदि आप बिज़नेस में अधिक मुनाफा कमाने चाहते है तो आप अपने बिज़नेस के लिए फेसबुक , इंस्टाग्राम , गूगल ऐड का उपयोग भी कर सकते है। शुरू के समय में आपको सिर्फ ऑर्गेनिक सेल पर ध्यान देना है। आप अपने काम की रील बना के इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते है। यदि आपकी एक रील भी वायरल होती है तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
बिज़नेस में कितना होगा मुनाफा –
जैसे की लेख की हैडिंग में लिखा है की इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पैसे की जरूरत नहीं होगी। क्युकी बिज़नेस करने लिए आपको रौ मटेरियल आपको घर में ही मिल जायेगा। यदि हम इस बिज़नेस में मुनाफे की बात करे तो यह एक शुद्ध मुनाफे बाला बिज़नेस है। प्रोडक्ट को बेचने के बाद आपको जो भी पैसा मिलेगा। बह आपको ही होगा।
जिस कपल ने यह बिज़नेस शुरू किया था। जिसकी कहानी लेख के शुरू में बताई थी। बह कपल आज के समय इस बिज़नेस से महीने के 75 लाख रूपए कमा रहा है। इसलिए इस बिज़नेस से होने बाले मुनाफे का आप खुद अंदाज़ा लगा सकते है। इस बिज़नेस में सारा खेल सिर्फ आपकी मेहनत का है। कृपया करके यदि आप इस बिज़नेस को शुरू करने के विषय में सोच रहे है तो पहले बाजार का शोध करे। यह बिज़नेस आपको लोकेशन में चल सकता है की नहीं , उसके बाद बिज़नेस करने का बिचार करे।
यह भी पढ़े — काजू बिज़नेस प्लान कम निबेश में अधिक लाभ , इस बिज़नेस को कम पढ़े लिखे लोगो भी कर सकते है।