Super Business Plan – यह बिज़नेस आपकी गरीबी ख़त्म सकता है, आज ही करे शुरू , रोजाना कमाई होगी 4 हज़ार रूपए

Rate this post

Super Business Plan – गरीब पैदा होना हमारी किस्मत हो सकती है। परन्तु गरीबी मरना हमारी किस्मत नहीं हो सकती है। यदि आप मेहनत नहीं करना चाहते है तो ही आप गरीबी में मर सकते है। इसलिए मरने से पहले पैसे कमा लो ताकि बच्चे यह ना बोले की हमारे बजुर्ग निकम्मे थे। इस कलक से बचने के लिए आपको मेहनत करनी होगी। ऐसा बिज़नेस करना होगा जो आपको गरीबी को ख़त्म कर सकता है।

Super Business Plan

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप भी गरीबी से तंग आ चुके है। यदि आप अपनी गरीवी तंग हो चुके हो और बिज़नेस करना चाहते है तो में सामने एक ऐसे बिज़नेस आईडिया को लेकर उपस्तिथ हो , जिसमे आपको कम निबेश करने की जरूरत है। और आपको निबेश का 10 गुना मनाफ़ा होगा। और इस बिज़नेस को आप घर से भी शुरू कर सकते है

Super Business Plan – पेपर कैरी बैग बिजनेस (Paper Carry Bag Business)

पेपर कैरी बैग बिजनेस एक मुनाफा बाले बिज़नेस है। क्युकी इस बिज़नेस में जिनके सभी ग्राहक होते है। बह आपके ग्राहक होंगे। कुछ समझे क्या ? दूकानदार , शॉपिंग माल बाले यह सभी बिज़नेस के मालिक आपके ग्राहक होंगे। जब भी कोई भी शॉपिंग माल या फिर दूकान से कोई सामान खरीदता है तो दुकानदार उसका सामान पेपर कैरी बैग में देता है। शयद ही ऐसा कोई माल या दूकान होगी जहा पर आपको ग्राहकों को फ्री में कैरी बैग नहीं मिलते है। यह बिज़नेस इस दुनिया में तब तक रहेगा जब तक ग्राहक दुकानों और मॉल से शॉपिंग करेंगे।

ऐसे करे इस बिज़नेस को

पेपर कैरी बैग बिजनेस को यदि आप बिलकुल छोटे स्तर पर करना चाहते है तो आप बिना मशीन की मदद से भी इस बिज़नेस को कर सकते है। आपको पेपर खरीदें है और उनके हाथ से बेग को तैयार करना है। यदि थोड़े स्तर पर इस काम को करना चाहते है तो उसके लिए आपको एक मशीन लेनी होगी। आप मशीन की मदद से बैग को तैयार कर सकते है। मशीन की मदद से आप कम समय में ज़्यदा और अच्छी गुणबत्ता बाले बैग्स की तैयार कर सकते है।

यदि आप पेपर कैरी बैग का बिज़नेस मशीन से शुरू करते है तो आप इस बिज़नेस में और भी अधिक मुनाफा कमा सकते है। क्युकी मशीन के आप ग्राहकों के अनुसार डिज़ाइन करके पेपर कैरी बैग को दे सकते है। कैरी बैग में आप उनके शॉप का नाम और logo को लगा सकते है। जिससे आपको आपको अधिक मनाफ़ा होगा।

आपको अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग भी करनी होगी है। मार्केटिंग के लिए आप फेसबुक ads और इंस्टाग्राम ads का उपयोग कर सकते है। इन दोनों प्लेटफॉर्म में बड़े कम पैसे लगा के आप अच्छे रिजल्ट प्राप्त कर सकते है। और आपके बिज़नेस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए मदद करेंगे।

बिज़नेस में लगत और मुनाफा

अगर आप इस बिज़नेस को बिलकुल छोटे स्तर पर करने चाहते है तो आपको ना के बराबर पैसे निबेश करने की जरूरत है। यदि आप इस बिज़नेस को थोड़ा सा बड़े लेवल पर करना चाहते है तो उसके लिए लिए आपको पेपर कैरी बैग मशीन को खरीदना होगा जो की आपको कम से एक लाख रूपए तक मिल जायेगे।

यह भी पढ़े – Small Business Plan – 1280 रूपए की मशीन से कमाए रोजाना 1000 से 1500 रूपए तक , आज ही करे बिज़नेस शुरू

इसके इलाबा पेपर और थोड़ा आपको बहुत पर पैसे इन्वेस्ट करने होंगे। कुल मिला के आपको एक लाख 50 हज़ार रूपए खर्च करने की जरूरत होगी। हां मशीन लगाने के लिए आपको निबेश करना होगा पर मुनाफा भी उससे आपको अधिक होगा।

पेपर कैरी बैग की जरूरत छोटे बड़े सभी दुकानदारों को होती है। आप खुद इस बात से अंदाज़ा लगा सकते है की इस बिज़नेस से आपको कितना लाभ होने बाला है। आपका मुनाफा आपके बिज़नेस के स्तर पर भी निर्भर करता है। यदि आप इस बिज़नेस को मशीन के साथ करते है तो आप रोजाना 4 हज़ार से 5 हज़ार तक कमा सकते है।

नोट : लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्स ऐप्प ग्रुप को ज्वाइन करे।

Join Whats App Group Join Telegram Group
Please Share on Social Media