Best Women Business Idea – समय में अब पूरी तरह से परिबर्तन हो गया है एक समय था जब सिर्फ पुरुष काम करते थे घर से बहार जा के , परन्तु आज की महगाई की देखते हुए घर को चलाने के लिए दोनों को काम करना पड़ता है। चाहे स्थिति कुछ भी हो। परन्तु ऐसे ही बहुत काम है जिनको महिला घर के बैठ के कर सकती है। और उन काम में पैसा भी बहुत अच्छा खासा है। आपको सिर्फ एक गेफ ढूंढ़ने की जरूरत होती है। बिज़नेस में भी आप अपना बिज़नेस बना सकते है।
आज में लेख में महिलाओ के लिए जो काम बता रहा हु यह काम डे चाइल्ड सेंटर का , यह बिज़नेस बड़े और छोटे शहरो में ट्रेंड् में है। और इस बिज़नेस में पैसा भी अच्छा है। और आपको कोई बड़ी इन्वेस्ट करने की जरूरत भी नहीं है। और इस काम को करने के लिए आपको कोई विशेष ट्रेनिंग की भी जरूरत नहीं होती है। में आपको बताउगा की आप इस बिज़नेस को कैसे कर सकते है और इस बिज़नेस को करके आप कैसे पैसे बना सकते है।
Best Women Business Idea – डे चाइल्ड सेंटर बिज़नेस
डे केयर सेंटर में आपको उनको बच्चो को देख भाल करनी होती है। जिनको स्कुल में एडमिन नहीं हुई होती है। कुछ बच्चे ऐसे भी होते है जिनको स्कुल ख़त्म होने के बाद अपने सेंटर में देखभाल करनी होती है। यह बह बच्चे होते है जिनके माता -पिता दोनों को नौकरी करते है। ऐसे में उनके सामने प्रश्न यह होता है की उनके बच्चे की देखभाल कौन करेगा। इस अबसर का लाभ उठाते हुए आप इसमें अपना अच्छा -खासा बिज़नेस बना सकते है।
इसके लिए आपको बच्चो केयर करने की स्किल को सीखना होगा। साथ में बच्चो को कुछ अच्छी -अच्छी स्किल भी सिखानी होगी। जिससे आपके बिज़नेस में और ज़्यदा बृद्वि होगी। सबसे बड़ी बात इस बिज़नेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते है।
इस बिज़नेस के लिए सबसे अपने आसपास में ऐसे लोगो से सम्पर्क करना है जहा पर दोनों पति नौकरी में है , और अपने बच्चो के डे केयर सेंटर की तलाश कर रहे है। उनको आपको विश्वास दिलाना होगा की उनका बच्चा आपके डे केयर सेंटर में पूरी तरह से सुरक्षित है। साथ में आप प्रॉमिस करेंगे बह आपके बच्चे में अच्छी आदतों का विकसित करेंगे। यदि आप यह करने सफल होते है। तो आप बिज़नेस बिना एक रूपए खर्च करेंगे शुरू होने बाला है। यदि आपकी सर्विस अच्छी रही तो यही आपकी मार्केटिंग भी होगी।
यह भी पढ़े – Vegetable Business Idea – इस सब्जी के बिज़नेस में लोग लाखो रूपए छाप रहे है , आप भी कर सकते है
इस बिज़नेस में कितना होगा मुनाफा
इस बिज़नेस में आपको जो भी मुनाफा होगा भी शुद्ध मुनाफा होने बाला है की क्युकी इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको किसी भी तरह कोई भी इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। भले ही इस बिज़नेस में आपको शुरू में कम मुनाफा होगा , परन्तु जैसे जैसे बिज़नेस बढ़ेगे , बैसे बैसे आपका मुनाफा अधिक होता रहेगा। मान लो एक एक बच्चे को सेंटर में रखने का 5 हज़ार लेते है तो यदि आपके सेंटर में 10 बच्चे होंगे तो आप आसानी से 50 हज़ार कमा लगे। यदि इसके साथ बच्चो को खाना भी देना है तो आप उसका एक्स्ट्रा पैसा ले सकते है। यह बिज़नेस बहुत ही आसान और घर से होने चलने बाला रिस्क फ्री बिज़नेस है।
जैसे जैसे आपके आपके बिज़नेस में बृद्वि होती है फिर आप बिज़नेस को बड़े स्तर पर ले जा सकते है। अपने केयर सेंटर प्रॉपर सेटअप करके अनुभव बालो लोगो को अपने सेंटर में रखा के अपने शहर का डे केयर ब्रांड स्थापित कर सकते है। परन्तु मेरी आपको सलाह होगी की आप इसे पहले छोटे लेवल में करे। जब आपको इस बिज़नेस का पूरा अनुभव हो जाये तो फिर इसे आप बड़े लेवल पर भी कर सकते है।
नोट : लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्स ऐप्प ग्रुप को ज्वाइन करे।
Join Whats App Group | Join Telegram Group |