Business Idea : बेरोज़गारी का यह आलम हो गया है की दूरवीन ले के देखने के बाद भी दूर दूर तक कोई नौकरी नहीं दिख रही है। महामारी के बाद यह आलम कुछ और भी ज़्यदा हो गया है। अच्छी अच्छी डिग्री लेने के बाद भी युवा बेरोज़गार बैठे है। एक युवा यदि बेरोज़गार घर पर बैठा हो तो घर बालो के और रिश्तेदरों के ताने सुनने पड़ते है। यह आप भी इस समस्या से जूझ रहे है। तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। में आपकी मदद करुगा.
नाश्ते का स्टाल का बिज़नेस , यह बिज़नेस बहुत ही अच्छा बिज़नेस है बड़े शहरो में। बड़े शहरो के लोगो के समय मायने रखता है। यदि बह सुबह तैयार होने के साथ नाश्ता भी खुद तैयार करने लग जाये तो बह ऑफिस के लिए लेट हो जाते है। ऐसे में आप इसमें बिज़नेस करने का अबसर मिल सकता है। थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखाने की जरूरत है और आप इस बिज़नेस से आप आसानी से महीने के एक लाख से ऊपर कमा सकते है।
Business Idea – सुबह के नाश्ते का बिज़नेस
सुबह का नाश्ता मनुष्य के लिए एक महत्वपूर्ण मील है। क्युकी यदि सुबह नाश्ता अच्छा मिले तो इंसान पूरा दिन ऊर्जा बान बना रहता है। सुबह के नाश्ते के बिज़नेस में आपको परांठे , मैग्गी , मोमोस , समॉसा, चाय , सैंडविच , बर्गर ,आदि को लिस्ट कर सकते है। आप किस जगह रहते है यदि उस स्थान की कोई विशेष डिश है तो उसे भी आप ऐड कर सकते है। ऐसी चीज़ो को लिस्ट करना है तो जल्द से जल्द तैयार होने बाली है। मार्किट में रेडीमेड ब्रेकफास्ट के पैकेट उपलब्ध होते है आप उन्हें भी अपनी स्टाल पर ऐड कर सकते है।
ऐसे करे सुबह के नाश्ते का बिज़नेस
सुबह का नाश्ते का बिज़नेस आपने पार्ट टाइम करना है। यदि आप सुबह 6 बजे शुरू करते है तो आप 12 बजे तक काम करके फ्री हो जायेगे। और इसी समय के बिच में आप आसानी से 4 से 5 हज़ार रूपए कमा लगे। सुबह के नाश्ते के बिज़नेस की लिए आपकी स्टाल की लोकेशन बहुत ज़्यदा मायने रखती है। आपको ऐसे स्थान का चुनाव करना है जहा पर अधिक भीड़ रहती है। इसके लिए आप रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड ,या फिर ऐसे स्थान का चुनाव कर सकते है जहा पर ऑफिस अधिक संख्या में हो। ऐसे स्थान में स्टाल को इनस्टॉल करने से आपकी कमाई अधिक होगी।
यह भी पढ़े – शर्म को छोड़ दो , इतना पैसा कमा सकते है की आपकी आने पुश्तों को कमाने की जरूरत नहीं होगी
कितनी आएगी लागत सुबह के नाश्ते के बिज़नेस के लिए
सुबह का नाश्ते का बिज़नेस कम लगता में अधिक मुनाफे बाले बिज़नेस है। इस बिज़नेस को आप 10 से 20 हज़ार रूपए ने शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले एक स्टाल चाहिए है। गैस , और खाने बनाने के लिए कुछ बर्तन। जिस स्थान पर खोल रहे है और उस स्थान का आपको किराया देना होगा। इसके लिए आपको मार्किट में थोड़ी बहुत जाँच पड़ताल करनी पड़ेगी।
सुबह के नाश्ते के बिज़नेस में कितना होगा मुनाफा
यह एक सदाबहार बिज़नेस है। यह हर महीने में चलने बाला है मौसम चाहे गर्मी का हो या सर्दी का। इस बिज़नेस की सबसे बड़ी बात है की यह बिज़नेस कम पैसो से शुरु कर सकते है। और इस बिज़नेस को आपने पार्ट टाइम ही करना है। सुबह 6 बजे शुरू करना है और आप 12 बजे तक फ्री हो जायेगे। आप इस बिज़नेस में पार्ट टाइम काम करके आसानी से 4 से 5 हज़ार रोज़ का कमा सकते है। महीने का एक लाख तक शुद्ध मुनाफा होगा। इस बिज़नेस को करने के लिए सबसे जरुरी चीज़ है आपकी लोकेशन , इसलिए स्थान का चुनाव में विशेष ध्यान रखे। और आपको अपनी एक सिग्नेचर डिश बनानी है जो पुरे शहर में सिर्फ आपके पास ही मिलेगी। यदि आप इस तरह का कोई बैरियर बनाते है तो आपके बिज़नेस में जल्दी ही चर चाँद लग जायेगे।
नोट : लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्स ऐप्प ग्रुप को ज्वाइन करे।
Join Whats App Group | Join Telegram Group |