Best Business Idea – बिज़नेस करने के लिए आपके पास एक बेहतर आईडिया होना बहुत जरुरी है। बिज़नेस स्किल आपको बिज़नेस में भी बिज़नेस करने का अबसर देत्ती है। बिज़नेस को करने से पहले आपको बिज़नेस से सम्बधित सभी जानकारी मार्किट से हासिल करने है और उसके बाद देखना है की आप उस बिज़नेस में प्रतिस्पद्रा के दौर में भी कैसे बिज़नेस कर सकते है। आपके प्रतिद्वंदी बिज़नेस कर रहे है। आपके पास उनके बेहतर करने का प्लान होना चाहिए है। यदि आपके पास उनसे बेहतर करने का आईडिया है तो आप उस बिज़नेस में जरूर मुनाफा बना सकते है। और उस बिज़नेस में अपने आप की एक जगह बना सकते है।
दोस्तों आज इस लेख में आपको जिस बिज़नेस को विषय में बता रहा हु , इस बिज़नेस को पहले से मार्किट में बहुत से लोग कर रहे है। आप इस बिज़नेस में थोड़ी सी आधुनिकता ला के इस बिज़नेस में अपना स्थान बना सकते है। आपके प्रतिद्वंदी जिस तरह इस बिज़नेस को क़र रहे है बस उनसे थोड़ा अलग करना है। अपने ग्राहकों को थोड़ी एक्स्ट्रा सर्विस देनी है। ग्राहक आपकी और खींचे हुए आएंगे। में आपको बताउगा की आप इस बिज़नेस को कैसे कर सकते है। जानकारी को प्राप्त करने के लिए लेख पर बने रहे।
Best Business Idea – वेडिंग प्लानर (Wedding Planner)
भारत में पुरे विश्व के मुकालबे सबसे अधिक शादिया होती है। दौर कोई भी हो चाहे मंदी का या फिर महामारी का। शादिया होने का सिलसला कभी कम नहीं हुआ है। भारत शादी करना बहुत ही झमेला बाला काम होता है। शादी के लिए बहुत सारे इंतज़ाम करने होते है। जैसे केटरिंग , फोटोग्राफर , मेहमानो का स्वागत , शादी के कार्ड , आदि। आज के भाग दौड़ बाली दुनिया में यह सब काम कोई नहीं करना चाहता है। शादी तो सबको करनी है। ऐसे में आप यदि बिज़नेस करने के विषय में सोच रहे है। तो आपके लिए यह बिज़नेस एक बेहतर बिल्कप हो सकता है।
इस बिज़नेस के करने के अधिक पैसे की जरूरत नहीं है। बल्कि आपका व्यवहार अच्छा होना चाहिए है। आपको मर्रिज हाल , टेंट हाउस , केटरिंग , डेकोरेशन , जिन जिन चीज़ो का उपयोग शादी में होते है उनके साथ अच्छे टाई उप होने चाहिए है। शुरू में आपको यह अधिक पैसो में सर्विस देंगे , जैसे जैसे आप लोगो के सम्बद्ध अच्छे होने लगेंगे तो आपको कम पैसो में भी सर्विस देंगे जिससे आपको अधिक मुनाफा होगा।
इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास एक ऑफिस होना चाहिए है। जहा पर आ के लोग आप से मिल सके। आप अपने प्लान की चर्चा उनके साथ कर सकते है। शुरू में बिज़नेसस के लिए आपको मार्केटिंग करने की जरूरत होगी। आप मार्केटिंग के अपने शहर में होर्डिंग और पोस्टर लगा सकते है। लोकल न्यूज़ पेपर में विज्ञापन दे सकते है। और विज्ञापन के लिए आप सोशल मीडिया का उपयोग भी कर सकते है।
बिज़नेस करने लगत और मुनाफा
इस बिज़नेस को करने के लिए आपको पैसो से जयदा जरूरत अपने दिमाग का करना है। क्युकी इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए पैसे बहुत ही कम खर्च होंगे। आपको बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए एक शॉप या ऑफिस किराये पर खरीदना होगा। ऑफिस की अच्छे से डेकोरेशन करे , ताकि ग्रहको पर अच्छा इम्प्रेशन जमे , इसके इलाबा आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करनी है और विजिटिंग कार्ड बनाने है। इन सब को मिला के आपको कुल ज़्यदा से ज़्यदा खर्च 50 हज़ार तक आने बाला है।
जब आप इस बिज़नेस को शुरू करेंगे तो अनुभव की कमी के कारण आप को शुरू में कम मुनाफा होगा ,जैसे जैसे आप की इस बिज़नेस का अनुभव होने लगेगा तो आपके बिज़नेस का मुनाफा अधिक होने लगेगा। यदि आप शादी के सीजन में के शादी में एक लाख रूपए कमाते है तो मान आप पांच शादी कराते है तो आप आसानी से 5 लाख रूपए तक कमा सकते है। हां साल में ऐसे कुछ महीने होते है जब शादी नहीं होती है ,उस समय आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग पर ध्यान दे सकते है।
नोट : लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्स ऐप्प ग्रुप को ज्वाइन करे।
Join Whats App Group | Join Telegram Group |