Best New Business Idea – सरकारी नौकरी छोड़ के करे यह बिज़नेस , 5 लाख तक हो सकती है महीने की कमाई

Rate this post

Best New Business Idea – जिन्दगी सिर्फ जिनी है तो एक नौकरी एक बेहतर बिकल्प है। अगर जिंदगी में आपको अपनी सारी ख्वाहिशें पूरी करनी है ,तो उसके लिए बिजनेस करना पड़ेगा। क्योंकि जितना पैसा आप बिजनेस में कमा सकते हैं, इतने पैसे आप जिंदगी भर नौकरी करके भी नहीं कमा सकते हैं। भले ही नौकरी एक सुरक्षित बिकल्प है परन्तु बिज़नेस जोखिमों से भरा हुआ होता है। बिज़नेस में लाभ भी सकता है हानि भी। यदि आप बिज़नेस की पूरी सम्पूर्ण जानकारी हासिल करके बिज़नेस को करते है तो बहुत कम चांस होते है की आपको बिज़नेस में हानि हो सकती है।

Best New Business Idea

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप भी अपनी ख्वाहिशें अधिक पैसे कमा के पूरी करना चाहते है। क्या आप 10 से 5 बाली नौकरी से तंग हो गए है। तो आप बिलकुल सही जगह पर है। इस लेख में हमने एक ऐसे बिज़नेस के बारे जानकारी दी है जो बिज़नेस हाल में ही ट्रेनिंग में आया हुआ है। और इस समय बाजार में इस बिज़नेस का बूम चला हुआ है। आप इसी बात का लाभ उठा के इस बिज़नेस को करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। इस बिज़नेस की जानकारी को हासिल करने के लेख पर बने रहे।

Best New Business Idea – पेवर ब्लॉक बिज़नेस (Paver Block Business)

आपने हाल के बर्षो में ध्यान दिया होगा की घर के आँगन में , गलियों के रास्ते में और बहुत सी जगह रोड में पेबर ब्लॉक का उपयोग किया जाने लगा है। इसका उपयोग जयदा से ज़्यदा 4 से 5 बर्षो से हो रहा है। इसका मुख्या कारण है की एक तो पेबर ब्लॉक मजबूत होते है और पेबर ब्लॉक देखने में भी अधिक सुंदर होते है अन्य की तुलना में। पार्किंग में भी पेबर ब्लॉक का उपयोग हो रहा है। सबसे बड़ी बात यह ग्राहकों को कम कीमत पर मिलते है। और इनको लगाने में भी अधिक खर्च नहीं होता है। सिर्फ साइड में सपोर्ट के लिए सीमैंट का उपयोग होता है। सीमैंट पर होने बाला खर्च भी होता है।

इन कारणों के चलते पेबर ब्लॉक की मांग बाजार में अधिक हो रही है और यह मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यदि आप बेरोज़गार है , या फिर नौकरी छोड़ के अपना बिज़नेस करना चाहते है तो यह आपके लिए बिलकुल सही बिकल्प है। इस बिज़नेस को करके आप आसानी से लाखो रूपए कमा सकते है।

इस तरह से करे इस बिज़नेस को

किसी भी बिजनेस की सफलता का मुख्य राज उस बिजनेस की मार्केट रिसर्च होती है. इसलिए पेवर ब्लॉक बिजनेस को करने से पहले आपको मार्केट सर्च करनी है। कि मार्केट में इस बिजनेस का कितना स्कोप है। उसके बाद अपने बिज़नेस के लिए प्लान को तैयार करे। इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास एक टीम का होना जरुरी है। अकेले आप इस बिज़नेस को नहीं कर सकते है। और आपके मजदूरो को पेबर ब्लॉक बनाने का ज्ञान होना चाहिए है।

पेपर ब्लॉक बनाने के लिए आपके पास जरूरी सामग्री होना आवश्यक है। आपके पास रेत , बजरी, सीमेंट , और सीमेंट ,रेत, बजरी के मसाले को मिक्स करने के लिए आपके पास एक मिक्सर का होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। जिससे आप कम मज़दूरों के साथ भी अधिक पेबर को तैयार कर सकते है। पेबर को बनाने के लिए अच्छे डिज़ाइन के सांचे भी होने चाहिए है।

बिजनेस की मार्केटिंग फॉर प्रमोशन

बिजनेस चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन आज के समय में बिजनेस को सफल बनाने के लिए मार्केटिंग एंड प्रमोशन बहुत ही आवश्यक चीज है। पेबर ब्लॉक बिजनेस की प्रमोशन करने के लिए आप लोकल न्यूज़ पेपर में विज्ञापन दे सकते हैं। और अपने शहर में पोस्टर और होर्डिंग लगा सकते हैं। इसके अलावा आप सोशल मीडिया का उपयोग करके ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं। आपके पेपर ब्लॉक की गुणवत्ता आपकी मार्केटिंग का काम करें, इसलिए पेवर ब्लॉक की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें।

यह भी पढ़े – Best Business Idea – बहाने बनाना छोड़ो ,इस बिज़नेस को करो सीजन में होगी 5 लाख रूपए तक कमाई

बिजनेस को करने में लागत और मुनाफा

इस बिजनेस को करने के लिए आपको मिक्सचर , रेत बजरी, सीमेंट, आदि को खरीदना होगा। और उसके बाद पेबर ब्लॉक बनाने के लिए स्थान को चुनना होगा। जहां पर आप स्थान को चयनित करेंगे इस बात का ध्यान रखें कि मिक्सचर को चलाने के लिए वहां पर बिजली की सुविधा होनी चाहिए है। इन सब चीजों को मिलाकर इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम तीन से ₹400000 निवेश करने की जरूरत होगी।

यह एक मुनाफे वाला बिजनेस है। एक पेवर ब्लॉक की कीमत 15 से ₹18 तक होती है। जो व्यक्ति आपको पेवर ब्लॉक का आर्डर देगा। वह कम से कम 100 200 का होगा आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं, कि आपको इस बिजनेस में कितना लाभ होने वाला है। बिजनेस को स्टेबल होने के बाद इसी बिजनेस से पैसे कमा कर आप इसी बिजनेस को और बड़ा बना सकते हैं।

नोट : लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्स ऐप्प ग्रुप को ज्वाइन करे।

Join Whats App Group Join Telegram Group
Please Share on Social Media